आज की खबरें जिन पर रहेगी नजरें
1- IMA POP: देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021) में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सलामी लेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच गए हैं. इस बार देश को 319 नए युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे. 8 मित्र देशों को 68 अफसर मिलेंगे. इस तरह कुल 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे.
2- CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां कल गंगा में होगी प्रवाहित
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. पारिवारिक सदस्यों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- Omicron : मास्क के कम उपयोग पर नीति आयोग की चेतावनी, मास्क व टीके दोनों महत्वपूर्ण
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog) ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क का उपयोग कम (less use of masks) हो रहा है. हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. हमें वैश्विक स्थिति से सीखना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
2- कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश पर अटकलों से वायुसेना परेशान, कहा मृतकों की गरिमा का सम्मान करें
इंडियन एयर फोर्स कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद चल रही चर्चाओं और आशंकाओं से परेशान हैं. अपने ट्वीट में इंडियन एयर फोर्स ने लोगों से अटकलों से बचने और हादसे में मारे गए सैनिकों की गरिमा का सम्मान करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.
3- सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि खुले में नमाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की (Gurugram namaz Dispute) जाएगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा. खुले में नमाज पढ़ना बिल्कुल गलत है और इसको लेकर पूरी तरह से प्रशासन सख्त भी है. पढ़िए पूरी खबर.
4- मुल्लापेरियार बांध से जुड़ी याचिकाओं पर 15 दिसंबर को सुनवाई करेगा SC
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह 126 साल पुराने मुल्लापेरियार बांध (mullaperiyar dam) से जुड़ी याचिकाओं पर 15 दिसंबर को सुनवाई करेगा. पढ़े पूरी खबर.
5- CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि
तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. यहां उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. पढ़ें पूरी खबर.
6- चिटफंड मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता प्रणब चटर्जी को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने चिटफंड मामले में TMC नेता और बर्दवान नगर पालिका प्रशासक बोर्ड (बीओए) के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी (Pranab Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.
7- Omicron : 59 देशों तक पहुंचा ओमीक्रोन, नियमों का पालन बेहद जरुरी : लव अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal Joint Secretary Ministry of Health) ने कहा कि 24 नवंबर तक मात्र दो देशों तक सिमटा ओमीक्रोन अब तक 59 देशों में फैल (Omicron has reached 59 countries) चुका है. उन्होंने आगाह किया ओमीक्रोन की जीनोम सीक्वेंसिंग (Omicron's genome sequencing) जारी है और लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
8- Terrorist Attack : बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद
म्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद के रूप में हुई है. पढ़िए पूरी खबर.
9- समिट फॉर डेमोक्रेसी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत लोकतंत्र का अनुभव साझा करने को तैयार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समिट फॉर डेमोक्रेसी (Summit for Democracy) में अपनी राय रखी. उन्होंने इस पहल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तारीफ की और कहा भारत विश्व समुदाय से लोकतंत्र का अनुभव साझा करने को तैयार है. पढ़िए पूरी खबर.
10- ओमीक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव पर स्टडी जारी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1 नवंबर को जीनोम अनुक्रमण (genome sequencing) के माध्यम से भारत में ओमीक्रॉन वायरस पाया गया था. दुनिया भर में, यह देखने के लिए टीकों का अध्ययन किया जा रहा है कि कौन से टीके वायरस के खिलाफ प्रभावी हैं. पढ़े पूरी खबर.
SPECIAL :
1- प्रियंका हैं भारत का भविष्य: आचार्य प्रमोद कृष्णम
यूपी की आगामी विधानसभा चुनाव की सियासी गणित पर बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- प्रदेश को उत्तम बनने के लिए जरूरी है कांग्रेस. प्रियंका गांधी को बताया भारत का भविष्य. कहा- 2024 में होंगी चेहरा. वहीं, छोटी पार्टियों संग गठबंधन की गणित को बताया 'मुताह'. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
1- देश के पहले CDS बिपिन रावत का अंतिम सफर, 17 तोपों से दी गई सलामी
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में जान गंवाए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, दिग्गज सीडीएस बिपिन रावत को उनके दिल्ली स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी. सीडीएस रावत का पार्थिव शरीर बरार स्क्वायर लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. देखें वीडियो.
2- Farmers Movement Postponed: सिंघु-कुंडली बॉर्डर से किसान हटाने लगे टेंट, तोड़े अस्थायी मकान
दिल्ली बॉर्डर पर 378 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया (Farmer Protest Postponed) है. दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघु और कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने अपने धरना स्थल से टेंट हटाना शुरू कर दिए हैं. देखें वीडियो.