ETV Bharat / bharat

29 जनवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की. इस दौरान कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

Budget session of Parliament
Budget session of Parliament
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा. सूत्रों ने सीसीपीए की सिफारिशों का हवाला देते हुए बताया.

सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की.

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की.

सूत्रों के अनुसार 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए सासंदों की बैठने की व्यवस्था लोक सभा के सेंट्रल हॉल और राजसभा में की गई और यदि जरूरत पड़ी, तो उन्हें गैलरी में भी बैठाया जा सकता है. प्रत्येक सदन का बजट सत्र 5 घंटे का होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 2 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3बजे से शाम 8 बजे तक होगी.

और राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए और बजट के दिन पहली शिफ्ट लोकसभा की सभा की होगी और अन्य दिनों के लिए राज्यसभा पहली शिफ्ट में बैठेगी.

राष्ट्रपति के आग्रह के बाद 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और सत्र केवल सप्ताह के दिनों में होगा.

बता दें कि पिछले साल मानसूम सत्र के दौरान सत्र की बैठक में सांसदों के बीच उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया था. इसके लिए दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें और सांसदों के लिए बड़े डिस्प्ले वाली स्क्रीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थीं.

पढ़ें - मानसून सत्र : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल

भारतीय संसद के इतिहास में यह पहली बार था, जब इस तरह की व्यवस्था की गई थी, जहां 60 सदस्य सदन कक्ष में बैठे और 51 सदस्य राज्यसभा की दीर्घाओं में बैठे. इसके अलावा बाकी 132 सदस्य लोकसभा के सदन कक्ष में बैठे.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा. सूत्रों ने सीसीपीए की सिफारिशों का हवाला देते हुए बताया.

सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की.

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की.

सूत्रों के अनुसार 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए सासंदों की बैठने की व्यवस्था लोक सभा के सेंट्रल हॉल और राजसभा में की गई और यदि जरूरत पड़ी, तो उन्हें गैलरी में भी बैठाया जा सकता है. प्रत्येक सदन का बजट सत्र 5 घंटे का होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 2 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3बजे से शाम 8 बजे तक होगी.

और राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए और बजट के दिन पहली शिफ्ट लोकसभा की सभा की होगी और अन्य दिनों के लिए राज्यसभा पहली शिफ्ट में बैठेगी.

राष्ट्रपति के आग्रह के बाद 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और सत्र केवल सप्ताह के दिनों में होगा.

बता दें कि पिछले साल मानसूम सत्र के दौरान सत्र की बैठक में सांसदों के बीच उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया था. इसके लिए दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें और सांसदों के लिए बड़े डिस्प्ले वाली स्क्रीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थीं.

पढ़ें - मानसून सत्र : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल

भारतीय संसद के इतिहास में यह पहली बार था, जब इस तरह की व्यवस्था की गई थी, जहां 60 सदस्य सदन कक्ष में बैठे और 51 सदस्य राज्यसभा की दीर्घाओं में बैठे. इसके अलावा बाकी 132 सदस्य लोकसभा के सदन कक्ष में बैठे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.