ETV Bharat / bharat

मान से मिले ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह, बवाल बढ़ा तो दी सफाई, मैं एंटी नेशनल नहीं

ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुलाकात के बाद जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई. विपक्षी दलों ने ब्रिटिश सांसद को भारत विरोधी बताते हुए इस मुलाकात पर सवाल उठाए हैं. इस विवाद को गरमाता देख तनमनजीत सिंह ने भी बयान दिया है. उनका दावा है कि वह कभी भारत और पंजाब विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे.

tanmanjit singh
tanmanjit singh
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:09 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ब्रिटिश सांसद की मुलाकात विवादों से घिर गई है. भारत विरोधी बयान देने के लिए मशहूर ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह और मान की मुलाकात पर पूर्व सेना प्रमुख समेत राजनीतिक दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह इन दिनों अपने गृह राज्य पंजाब के व्यक्तिगत दौरे पर आए हैं. बवाल बढ़ने पर तनमनजीत सिंह ढेसी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज तक वह भारत और पंजाब के खिलाफ ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जिस कारण उन्हें एंटी पंजाब या एंटी नेशनल कहा जाए. तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि जो लोग किसानों को आतंकवादी और अलगाववादी कहते हैं, वह अब झूठ बोलकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

ब्रिटिश सांसद के अनुसार, उनके बारे में कहा जा रहा है कि 2020 में उन्होंने रैली में एंटी नेशनल बातें की थी. सच यह है कि उस साल वह किसी रैली में शामिल ही नहीं हुए थे. उन्होंने दावा किया कि उन का हर एक भाषण सोशल मीडिया में मौजूद है, वहां से ही देखा जा सकता है कि उन्होंने कभी एंटी नेशनल और एन्टी पंजाब बयानबाजी नहीं की. उनका कहना है कि लोग झूठ बोलकर नफ़रत फैलाते है जबकि लोगों को एक दूसरे के साथ मिल कर समस्याओं का हल करना चाहिए .

ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह (वीडियो)

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के बाद ढेसी ने ट्वीट किया था कि 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभारी हूं कि जिस गर्मजोशी के साथ उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मेरा स्वागत किया. हमने एनआरआई की आशाओं, चिंताओं और पंजाब की प्रगति को देखने की इच्छा पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मुझे इन मुद्दों के समाधान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आश्वासन दिया.'

उनके इस ट्वीट के बाद पंजाब के राजनीतिक दलों ने भगवंत मान को निशाने पर ले लिया.जेजे सिंह ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के "अलगाववादी और भारत विरोधी" विचारों का समर्थन करती है. ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से भी मुलाकात की थी. ढेसी पर खलिस्तान समर्थन होने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और ब्रिटेन की संसद में भारत के साथ रक्षा सौदों को समाप्त करने की वकालत की थी.

पढ़ें : सपा नेता रुबीना खानम की धमकी, अजान बंद हुआ तो मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ब्रिटिश सांसद की मुलाकात विवादों से घिर गई है. भारत विरोधी बयान देने के लिए मशहूर ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह और मान की मुलाकात पर पूर्व सेना प्रमुख समेत राजनीतिक दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह इन दिनों अपने गृह राज्य पंजाब के व्यक्तिगत दौरे पर आए हैं. बवाल बढ़ने पर तनमनजीत सिंह ढेसी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज तक वह भारत और पंजाब के खिलाफ ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जिस कारण उन्हें एंटी पंजाब या एंटी नेशनल कहा जाए. तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि जो लोग किसानों को आतंकवादी और अलगाववादी कहते हैं, वह अब झूठ बोलकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

ब्रिटिश सांसद के अनुसार, उनके बारे में कहा जा रहा है कि 2020 में उन्होंने रैली में एंटी नेशनल बातें की थी. सच यह है कि उस साल वह किसी रैली में शामिल ही नहीं हुए थे. उन्होंने दावा किया कि उन का हर एक भाषण सोशल मीडिया में मौजूद है, वहां से ही देखा जा सकता है कि उन्होंने कभी एंटी नेशनल और एन्टी पंजाब बयानबाजी नहीं की. उनका कहना है कि लोग झूठ बोलकर नफ़रत फैलाते है जबकि लोगों को एक दूसरे के साथ मिल कर समस्याओं का हल करना चाहिए .

ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह (वीडियो)

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के बाद ढेसी ने ट्वीट किया था कि 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभारी हूं कि जिस गर्मजोशी के साथ उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मेरा स्वागत किया. हमने एनआरआई की आशाओं, चिंताओं और पंजाब की प्रगति को देखने की इच्छा पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मुझे इन मुद्दों के समाधान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आश्वासन दिया.'

उनके इस ट्वीट के बाद पंजाब के राजनीतिक दलों ने भगवंत मान को निशाने पर ले लिया.जेजे सिंह ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के "अलगाववादी और भारत विरोधी" विचारों का समर्थन करती है. ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से भी मुलाकात की थी. ढेसी पर खलिस्तान समर्थन होने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और ब्रिटेन की संसद में भारत के साथ रक्षा सौदों को समाप्त करने की वकालत की थी.

पढ़ें : सपा नेता रुबीना खानम की धमकी, अजान बंद हुआ तो मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.