ETV Bharat / bharat

misbehave with Japanese girl : होली पर जापानी लड़की के साथ बदसलूकी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा - जापानी लड़की को जबरदस्ती रंग लगाते

राजधानी दिल्ली में होली के दिन जापानी लड़की के साथ जबरदस्ती रंग लगाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़के, लड़की को जबरन रंग लगाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लड़की भी बचने की कोशिश करती दिख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 2:37 PM IST

जापानी लड़की के साथ बदसलूकी लड़के

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिल्ली के कुछ लड़के एक जापानी लड़की को जबरदस्ती रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि युवती लगातार विरोध कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जापानी दूतावास या युवती की तरफ से शिकायत दी जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम केजरीवाल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मे दिख रही लड़की जापान की है और नई दिल्ली इलाके में किसी काम से जा रही थी, तभी कुछ लड़के उसे खींच कर जबरदस्ती रंग लगाने लगे. लड़की लड़कों से बचने के लिए लगातार चीख रही थी. एक लड़के ने लड़की के सिर पर अंडा फोड़ दिया. वहीं दो तीन लड़कों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर रंग लगाया. लड़की उनसे बचकर जाने लगी. इसी दौरान एक लड़का उसके मुंह के करीब आकर हैप्पी होली बोला, जिस पर लड़की ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि इस दौरान दो लड़के लड़की का बचाव करते हुए भी नजर आए.

ये भी पढ़ें : Satish kaushik Death case : अभिनेता सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़,फार्म हाउस से मिलीं प्रतिबंधित दवाएं

मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक नाबालिग समेत कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जापानी दूतावास से भी संपर्क किया गया है. युवती ने अभी तक जापानी दूतावास या कहीं भी शिकायत नहीं की है. लड़की से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है यदि कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा महिला आयोग या अन्य किसी संस्था की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप कुछ भी कर ले, लेकिन सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को सुरक्षा नहीं देनी है बल्कि उन्हें सुरक्षित महसूस कराना है. जब तक सड़क पर चल रही महिला खुद को सुरक्षित महसूस ना करें तब तक सारे तामझाम का कोई औचित्य नहीं होता है. इसके लिए न केवल सरकार को बल्कि आम लोगों को भी अपने में बदलाव लाना होगा.

ये भी पढ़ें : Delhi liquor policy case : ईडी मुख्यालय पहुंची के कविता

जापानी लड़की के साथ बदसलूकी लड़के

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिल्ली के कुछ लड़के एक जापानी लड़की को जबरदस्ती रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि युवती लगातार विरोध कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जापानी दूतावास या युवती की तरफ से शिकायत दी जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम केजरीवाल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मे दिख रही लड़की जापान की है और नई दिल्ली इलाके में किसी काम से जा रही थी, तभी कुछ लड़के उसे खींच कर जबरदस्ती रंग लगाने लगे. लड़की लड़कों से बचने के लिए लगातार चीख रही थी. एक लड़के ने लड़की के सिर पर अंडा फोड़ दिया. वहीं दो तीन लड़कों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर रंग लगाया. लड़की उनसे बचकर जाने लगी. इसी दौरान एक लड़का उसके मुंह के करीब आकर हैप्पी होली बोला, जिस पर लड़की ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि इस दौरान दो लड़के लड़की का बचाव करते हुए भी नजर आए.

ये भी पढ़ें : Satish kaushik Death case : अभिनेता सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़,फार्म हाउस से मिलीं प्रतिबंधित दवाएं

मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक नाबालिग समेत कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जापानी दूतावास से भी संपर्क किया गया है. युवती ने अभी तक जापानी दूतावास या कहीं भी शिकायत नहीं की है. लड़की से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है यदि कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा महिला आयोग या अन्य किसी संस्था की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप कुछ भी कर ले, लेकिन सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को सुरक्षा नहीं देनी है बल्कि उन्हें सुरक्षित महसूस कराना है. जब तक सड़क पर चल रही महिला खुद को सुरक्षित महसूस ना करें तब तक सारे तामझाम का कोई औचित्य नहीं होता है. इसके लिए न केवल सरकार को बल्कि आम लोगों को भी अपने में बदलाव लाना होगा.

ये भी पढ़ें : Delhi liquor policy case : ईडी मुख्यालय पहुंची के कविता

Last Updated : Mar 11, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.