ETV Bharat / bharat

मोदी और शाह के मुखौटे पहन कर भाजपा के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद युवा कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ बैनर लिख कर प्रदर्शन किया. 'इन बैनरों में लिखा था कि पहले महारानी लक्ष्मी बाई को धोखा दिया अब गांधी के विचारों को'. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 11:39 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का भी आरोप लगाया.

प्रदर्शनकारी ने मोदी का मुखौटा पहनकर कहा, 'आज हम ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लेकर आए हैं और मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरा दिए हैं. जब तक अमित शाह है मेरे साथ, तब तक हम जिस राज्य में दो विधायक भी रहेंगे तो हम सरकार बना लेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का कागज दिखाया और वह भाग कर आ गए.'

खरीद फरोख्त पर यूथ कांग्रेस ने कहा, 'बतौर नरेंद्र मोदी, हम गांधी जी को नहीं मानते पर इन नोटों को मानते हैं, इससे सब काम कर लेते हैं.'

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के मुखौटे पहने हुए थे.

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने रायसीना मार्ग स्थित आईवाईसी कार्यालाय से प्रदर्शन शुरू किया.

गौरतलब है कि सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

पढ़ें : भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सिंधिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का भी आरोप लगाया.

प्रदर्शनकारी ने मोदी का मुखौटा पहनकर कहा, 'आज हम ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लेकर आए हैं और मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरा दिए हैं. जब तक अमित शाह है मेरे साथ, तब तक हम जिस राज्य में दो विधायक भी रहेंगे तो हम सरकार बना लेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का कागज दिखाया और वह भाग कर आ गए.'

खरीद फरोख्त पर यूथ कांग्रेस ने कहा, 'बतौर नरेंद्र मोदी, हम गांधी जी को नहीं मानते पर इन नोटों को मानते हैं, इससे सब काम कर लेते हैं.'

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के मुखौटे पहने हुए थे.

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने रायसीना मार्ग स्थित आईवाईसी कार्यालाय से प्रदर्शन शुरू किया.

गौरतलब है कि सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

पढ़ें : भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सिंधिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.