नई दिल्ली : महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे इस सवाल पर भड़क गए कि क्या शिवसेना अब 'सेक्युलर' हो गई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ये 'सेक्युलर' क्या होता है. जो संविधान में है वह हैं.' मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठायेगी और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी कि कोई भी भयभीत महसूस नहीं करे.
कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले ठाकरे ने दक्षिण मुंबई के सहयाद्री गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट के पहले फैसले में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ किले के पुनरूद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यदि हम वास्तविकता जानेंगे तो हम अच्छा काम कर सकते हैं. हमने जानकारी मांगी है. किसानों को सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला. हम किसानों की ठोस मदद करना चाहते हैं.'
पढ़ें-शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा, 'हम राज्य में ऐसा माहौल सुनिश्चित करना चाहते हैं जहां कोई भी आतंकित महसूस नहीं करेगा.' ठाकरे के मीडिया से बात करते समय उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी छगन भुजबल, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत भी थे.