ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. टैक्सपेयर्स के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च, मोदी बोले- ईमानदार करदाताओं को मिलेगा सम्मान

पीएम मोदी ने आज ईमानदार करदाताओं के लिए एक विशेष मंच की शुरुआत की है. यह कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा.

2. राजस्थान विधानसभा सत्र कल से, भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

3. कोर्ट ने दी 'अदालत को बदनाम करने' वाली याचिका वापस लेने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने शौरी, भूषण, एन राम को अवमानना कानून के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है. पीठ ने याचिकाकर्ताओं को इस छूट के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी कि वह शीर्ष अदालत के अलावा उचित न्यायिक मंच पर जा सकते हैं.

4. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नृत्य गोपाल दास महाराज चार दिन के प्रवास पर मंगलवार की देर शाम मथुरा पहुंचे थे. गुरुवार सुबह नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनमें करोना की पुष्टि की गई है.

5. अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनाव : कौन हैं कमला हैरिस और क्या है भारत से उनका नाता, जानें

भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह अमेरिका के इतिहास में उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत-भारतीय अमेरिकी महिला होंगी. 55 साल की कमला हैरिस वर्तमान में कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर हैं.

6. उत्तर प्रदेश : थाने में भिड़े भाजपा विधायक और थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा विधायक और थाना प्रभारी के बीच मारपीट और थाना परिसर में हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में थाना प्रभारी अनुज सैनी को निलंबित कर दिया गया है. जब कि एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा को वहां से हटा कर लखनऊ भेज दिया गया है.

7. 'शोपियां हत्याकांड की जांच स्वतंत्र अदालतों में हो'

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का कहना है कि उन्हें मिलिट्री जांच पर भरोसा नहीं है, क्योंकि यह स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से जांच नहीं कर सकती. इसलिए इसकी जांच सिविलियन तरीके से की जानी चाहिए.

8. दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही

देश के कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमने से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं असम, केरल, बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं.

9. ट्रैवल एजेंटों ने की बंगाल सरकार से उड़ानों से प्रतिबंध हटाने की अपील

पश्चिम बंगाल के ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने बंगाल सरकार उड़ानों पर रोक हटाने की अपील की है. ममता सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है.

10. 24 घंटे में 66,999 नए मामले, 942 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. टैक्सपेयर्स के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च, मोदी बोले- ईमानदार करदाताओं को मिलेगा सम्मान

पीएम मोदी ने आज ईमानदार करदाताओं के लिए एक विशेष मंच की शुरुआत की है. यह कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा.

2. राजस्थान विधानसभा सत्र कल से, भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

3. कोर्ट ने दी 'अदालत को बदनाम करने' वाली याचिका वापस लेने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने शौरी, भूषण, एन राम को अवमानना कानून के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है. पीठ ने याचिकाकर्ताओं को इस छूट के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी कि वह शीर्ष अदालत के अलावा उचित न्यायिक मंच पर जा सकते हैं.

4. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नृत्य गोपाल दास महाराज चार दिन के प्रवास पर मंगलवार की देर शाम मथुरा पहुंचे थे. गुरुवार सुबह नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनमें करोना की पुष्टि की गई है.

5. अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनाव : कौन हैं कमला हैरिस और क्या है भारत से उनका नाता, जानें

भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह अमेरिका के इतिहास में उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत-भारतीय अमेरिकी महिला होंगी. 55 साल की कमला हैरिस वर्तमान में कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर हैं.

6. उत्तर प्रदेश : थाने में भिड़े भाजपा विधायक और थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा विधायक और थाना प्रभारी के बीच मारपीट और थाना परिसर में हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में थाना प्रभारी अनुज सैनी को निलंबित कर दिया गया है. जब कि एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा को वहां से हटा कर लखनऊ भेज दिया गया है.

7. 'शोपियां हत्याकांड की जांच स्वतंत्र अदालतों में हो'

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का कहना है कि उन्हें मिलिट्री जांच पर भरोसा नहीं है, क्योंकि यह स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से जांच नहीं कर सकती. इसलिए इसकी जांच सिविलियन तरीके से की जानी चाहिए.

8. दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही

देश के कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमने से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं असम, केरल, बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं.

9. ट्रैवल एजेंटों ने की बंगाल सरकार से उड़ानों से प्रतिबंध हटाने की अपील

पश्चिम बंगाल के ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने बंगाल सरकार उड़ानों पर रोक हटाने की अपील की है. ममता सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है.

10. 24 घंटे में 66,999 नए मामले, 942 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.