श्रीनगर : कुछ महीने पहले, दो एके-47 राइफलों के साथ एक एसपीओ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चादूरा में एसओजी शिविर से भाग गया था, जिसे पुलिस ने पुलवामा जिले से कल रात गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस ने एक अभियान चलाया. उन्होंने काजीपुरा चादूरा निवासी गुलाम हसन भट्ट के पुत्र, भगोड़े एसपीओ अल्ताफ हुसैन भट्ट को गिरफ्तार किया.
पढ़ें :- जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के सामने आतंकी का आत्मसमर्पण, सामने आया वीडियो
अल्ताफ जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में सेवा दे रहा था और एसओजी कैंप चादूरा में तैनात था. अल्ताफ यहां से 24 अक्टूबर को तीन मैगजीन और दो एके-47 राइफल लेकर भाग गया था.