लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तारा मणि से मारमीट मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई की है. कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है. साथ ही घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने एक समिति का गठन किया है. समिति तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
गौरतलब है कि, इससे पहले तारा यादव ने यूपी के देवरिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने पर जमकर हंगामा किया है. तारा यादव का कहना था कि मुकुंद पर दुष्कर्म के आरोप हैं, टिकट दिए जाने से वह नाराज थीं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तारा यादव ने कहा पार्टी ने रेपिस्ट को टिकट दिया है. मेरे सवाल उठाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे पीटा गया है. अब मैं प्रियंका गांधी के फैसले का इंतजार कर रही हूं.
उन्होंने कहा एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस पीड़िता के लिए न्याय के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है यह गलत निर्णय है. यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा.