नई दिल्ली : त्रिपुरा को बांग्लादेश के रास्ते भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग से जोड़ने वाले सोनमुरा-दाउकंडी मार्ग पर 'ट्रायल रन' शुरू हो गया है और यह काम शनिवार को पूरा हो जाएगा.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी, साथ ही कहा कि यह पहल पूर्वोत्तर क्षेत्र से संपर्क को बढ़ाएगी और इससे व्यापार में भी तेजी आएगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच 1972 में 'प्रोटोकॉल फॉर इनलैंड वॉटर ट्रेड एंड ट्रांजिट' (पीआईडब्ल्यूटीटी) पर हस्ताक्षर हुए थे. इसका मकसद दोनों देशों के बीच अंतर्देशीय जल मार्ग संपर्क मुहैया कराना था.
यह भी पढ़ें : भारत-चीन लंबित मुद्दों को तेजी से सुलझाने पर सहमत : विदेश मंत्रालय
उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि यह द्विपक्षीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए संपर्क में सुधार करेगा.