बेंगलुरु : उत्तर कर्नाटक के हुबली में एक गांव के स्कूल में दीवारों और दरवाजों पर चॉक से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'टीपू सुल्तान सहाले' (टीपू सुल्तान स्कूल) लिखा मिलने के बाद खलबली मच गई और स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.
जनपद के बुदरसिंगी गांव में शिक्षक और छात्र जब सोमवार सुबह विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दीवारों पर चॉक से आपत्तिजनक नारे लिखे हैं. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद वे शांत हुए.
ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले की बरसी पर लगाए पाक जिंदाबाद के नारे, जमकर हुई धुनाई
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.