कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रक में हुई भिड़ंत में कार में सवार डबल्यूबीएफडीसीएल के एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे हासीमारा में नीलपाड़ा रेंज कार्यालय के निकट हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के समय पश्चिम बंगाल वन विकास निगम (डबल्यूबीएफडीसीएल) की अधिकारी और उनका ड्राइवर मोंगपोंग से हासीमारा की ओर जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि अधिकारी स्वीटा राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत नाजुक बताई गई है.
पढ़ें : उत्तराखंड : सड़क हादसे में MP तीरथ सिंह रावत घायल, एम्स में भर्ती
कार चालक सुखराज राय (54) दार्जिंलिंग जिले का रहने वाला था.