नई दिल्लीः केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही अठावले ने देश के अल्पसंख्यकों के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की है.
पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जरूरतमंद छात्रों को स्कूल का ड्रेस बांटा. आपको बता दें कि कार्यक्रम अठावले की पार्टी की अल्पसंख्यक विंग ने आयोजित कराया था.
अठावले ने अपने भाषण के दौरान कहा, हम सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते रहेंगे. हमें लगातार प्रयास करते रहने कीजरूरत है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हिंदूओं और मुस्लिमों के बीच किसी भी तरह का विवाद न हो.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे. अठावले ने दावा किया कि उन्होंने हर राज्य में एक अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय की मांग की है, जिसमें अल्पसंख्यक पढ़ाई कर सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार किसी कारण से इन विश्वविद्यालयों की मांग नहीं पूरी कर पाती है तो समुदाय के लोगों को साथ आकर ऐसे विश्वविद्यालयों को खोलना चाहिए.