ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 7AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - sushant suicide case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट की वापसी, कहा- लड़ाई पद की नहींं सम्मान के लिए थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच सोमवार को पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी पद देती भी है और पद ले भी लेती है, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मैंने अपने मान सम्मान की बात को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है.

2. बायोमिमिक्री का कोर्स शुरू करेगा आईआईटी मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए, जो दुनिया की सबसे पुरानी शिक्षक है, बायोमिमिक्री का एक कोर्स शुरू करने को तैयार है. बायोमिमिक्री सीखने के लिए आपको बायोलॉजिस्ट या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है, बस आप के अंदर जिज्ञासा की जरूरत है.

3. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए हैं. इससे पहले मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजनीतिक दलों ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

4. EIA मसौदे का विरोध अनावश्यक, सुझावों पर होगा विचार : जावड़ेकर

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस द्वारा EIA मसौदे का विरोध करने पर प्रतिक्रिया दी है. जावड़ेकर ने कहा है कि मसौदे का विरोध करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने अपने शासन के दौरान परामर्श के बिना बड़े फैसले लिए थे.

5. अयोध्या में बने राजा दशरथ के नाम पर अस्पतालः मुनव्वर राणा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पीए मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बनवाने की मांग की है. मुनव्वर राणा ने अपनी खानदानी जमीन पर बाबरी मस्जिद निर्माण कराए जाने की इच्छा जाहिर की है.

6. सुशांत सिंह केस : ईडी ने रिया सहित चार लोगों से की लंबी पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की गई.

7. एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन होंगे हेल्थ वर्करः स्वास्थ्य मंत्रालय

डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल में लगे कर्मचारियों द्वारा इस तरह के क्वारंटाइन को ड्यूटी पर माना जाएगा. उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार कोविड 19 के कारण 196 डॉक्टरों की जान चली गई है.

8. राज्यों में संकट पर उद्धव का सुझाव- पीएम के नेतृत्व में गठित हो समिति

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यों में संकट की स्थितियों से निपटने और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत एक समिति गठित करने की सोमवार को मांग की.

9. परीक्षा नहीं हुई तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी : यूजीसी

यूजीसी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कई याचिकाओं पर अपना पक्ष रखा, जिसमें यूजीसी के 30 सितंबर से पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के आदेश को चुनौती दी गई है. यूजीसी ने कोर्ट से कहा कि कोरोना संकट के बावजूद अगर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई, तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी.

10. IAS टॉपर शाह फैसल ने JKPM से दिया इस्तीफा, जानिए राजनीतिक सफर

शाह फैसल जेकेपीएम (जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी ) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शाह फैसल पूर्व में जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर एजुकेशन रहे हैं. मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि फ़ैसल फिर से प्रशासन में शामिल हो सकते हैं. लेकिन पार्टी के नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट की वापसी, कहा- लड़ाई पद की नहींं सम्मान के लिए थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच सोमवार को पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी पद देती भी है और पद ले भी लेती है, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मैंने अपने मान सम्मान की बात को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है.

2. बायोमिमिक्री का कोर्स शुरू करेगा आईआईटी मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए, जो दुनिया की सबसे पुरानी शिक्षक है, बायोमिमिक्री का एक कोर्स शुरू करने को तैयार है. बायोमिमिक्री सीखने के लिए आपको बायोलॉजिस्ट या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है, बस आप के अंदर जिज्ञासा की जरूरत है.

3. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए हैं. इससे पहले मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजनीतिक दलों ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

4. EIA मसौदे का विरोध अनावश्यक, सुझावों पर होगा विचार : जावड़ेकर

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस द्वारा EIA मसौदे का विरोध करने पर प्रतिक्रिया दी है. जावड़ेकर ने कहा है कि मसौदे का विरोध करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने अपने शासन के दौरान परामर्श के बिना बड़े फैसले लिए थे.

5. अयोध्या में बने राजा दशरथ के नाम पर अस्पतालः मुनव्वर राणा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पीए मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बनवाने की मांग की है. मुनव्वर राणा ने अपनी खानदानी जमीन पर बाबरी मस्जिद निर्माण कराए जाने की इच्छा जाहिर की है.

6. सुशांत सिंह केस : ईडी ने रिया सहित चार लोगों से की लंबी पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की गई.

7. एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन होंगे हेल्थ वर्करः स्वास्थ्य मंत्रालय

डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल में लगे कर्मचारियों द्वारा इस तरह के क्वारंटाइन को ड्यूटी पर माना जाएगा. उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार कोविड 19 के कारण 196 डॉक्टरों की जान चली गई है.

8. राज्यों में संकट पर उद्धव का सुझाव- पीएम के नेतृत्व में गठित हो समिति

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यों में संकट की स्थितियों से निपटने और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत एक समिति गठित करने की सोमवार को मांग की.

9. परीक्षा नहीं हुई तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी : यूजीसी

यूजीसी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कई याचिकाओं पर अपना पक्ष रखा, जिसमें यूजीसी के 30 सितंबर से पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के आदेश को चुनौती दी गई है. यूजीसी ने कोर्ट से कहा कि कोरोना संकट के बावजूद अगर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई, तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी.

10. IAS टॉपर शाह फैसल ने JKPM से दिया इस्तीफा, जानिए राजनीतिक सफर

शाह फैसल जेकेपीएम (जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी ) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शाह फैसल पूर्व में जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर एजुकेशन रहे हैं. मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि फ़ैसल फिर से प्रशासन में शामिल हो सकते हैं. लेकिन पार्टी के नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.