जयपुर : नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ केरल और पंजाब के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी प्रस्ताव पारित किया है. इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की और प्रस्ताव का विरोध किया.
बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस बात की घोषणा की थी कि गहलोत सरकार 24 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी.
हालांकि राजस्थान सरकार से पहले केरल और पंजाब सरकारें CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं.
केरल सरकार ने तो प्रस्ताव पारित करने के साथ साथ इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती तक भी दी है.