नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से निर्वाचित भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर संसद में विवादित बयान दिया गया. इस बयान से फिर से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी बताया और कहा कि उन्होंने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहा है. यह भारतीय संसद के इतिहास का सबसे दुखद दिन है.'
इससे पहले राहुल ने कहा कि भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वह ही कहा है, जो भाजपा और आरएसएस के दिल में है और यह किसी से छुपा नहीं है. संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने जाते समय राहुल ने कहा कि वह ऐसी महिला (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते. राहुल ने कहा कि वह उनकी आत्मा में है, कहीं न कहीं से निकलेगी. वह गांधी जी की कितनी भी पूजा कर लें, लेकिन उनकी आत्मा में यह ही है.
सांसद ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा के दौरान गोडसे को लेकर बयान दिया, जिसे बाद में कार्यवाही से हटा दिया गया.
गोडसे पर राय देने के बाद रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाई गईं साध्वी प्रज्ञा
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताई थी, साथ ही कहा था कि, 'वे ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकते.'