ETV Bharat / bharat

अमरिंदर ने इटली से चार सिखों के शव लाने में विदेश मंत्रालय से मदद मांगी

इटली के मवेशी फार्म में गोबर से बनने वाली खाद के टैंक में पंजाब के चार व्यक्तियों के मरने की खबर सामने आई है, जिसे लेकर पंजाब के सीएम ने विदेश मंत्रालय से इन शवों को भारत वापस लाने की अपील की है. जानें अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर क्या कुछ कहा...

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:16 PM IST

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इटली से चार सिक्ख व्यक्तियों के शवों को वापस लाने का अनुरोध किया.

बता दें कि सिंह ने विदेश मंत्रालय से इटली में एक सीवर टैंक में डूबे इन चार सिख व्यक्तियों के शव लाने की अपील की.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, घटना गुरुवार को गाय के गोबर से बनने वाली खाद से उठ रही कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण उत्तरी इटली में एक मवेशी पालन फार्म में हुई.

इन चारों में से दो भाई प्रेम (48) और तरसेम सिंह (45) शामिल हैं जो इस फार्म को चला रहे थे.

अन्य दो कामगारों की पहचान अरमिंदर सिंह (29) और मनजिंदर सिंह (28) के रूप में की गई है.

पढ़ेंः भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए : सुप्रीम कोर्ट

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, इटली के पाविया के समीप गोबर से बनने वाली खाद के टैंक में चार पंजाबी व्यक्तियों की डूबने से हुई मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ.

amrindersingh etvbharat
अमरिंदर सिंह का ट्वीट

उन्होंने कहा कि मैं डॉ. एस जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि इटली में भारतीय दूतावास को शवों को भारत वापस लाने में मदद का निर्देश दें.

उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, हमने हरसंभव मदद के लिए इटली में अपने दूतावास को सतर्क कर दिया है.

s jaishankar etv bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट

प्रेम और तरसेम जालंधर में एक गांव के रहने वाले थे जबकि अरमिंदर और मनजिंदर होशियारपुर के टांडा उर्मर के रहने वाले थे.

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इटली से चार सिक्ख व्यक्तियों के शवों को वापस लाने का अनुरोध किया.

बता दें कि सिंह ने विदेश मंत्रालय से इटली में एक सीवर टैंक में डूबे इन चार सिख व्यक्तियों के शव लाने की अपील की.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, घटना गुरुवार को गाय के गोबर से बनने वाली खाद से उठ रही कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण उत्तरी इटली में एक मवेशी पालन फार्म में हुई.

इन चारों में से दो भाई प्रेम (48) और तरसेम सिंह (45) शामिल हैं जो इस फार्म को चला रहे थे.

अन्य दो कामगारों की पहचान अरमिंदर सिंह (29) और मनजिंदर सिंह (28) के रूप में की गई है.

पढ़ेंः भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए : सुप्रीम कोर्ट

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, इटली के पाविया के समीप गोबर से बनने वाली खाद के टैंक में चार पंजाबी व्यक्तियों की डूबने से हुई मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ.

amrindersingh etvbharat
अमरिंदर सिंह का ट्वीट

उन्होंने कहा कि मैं डॉ. एस जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि इटली में भारतीय दूतावास को शवों को भारत वापस लाने में मदद का निर्देश दें.

उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, हमने हरसंभव मदद के लिए इटली में अपने दूतावास को सतर्क कर दिया है.

s jaishankar etv bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट

प्रेम और तरसेम जालंधर में एक गांव के रहने वाले थे जबकि अरमिंदर और मनजिंदर होशियारपुर के टांडा उर्मर के रहने वाले थे.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.CHANDIGARH DES4
PB-CM-ITALY DROWN
Punjab CM seeks foreign ministry's help to bring bodies of 4 Sikhs from Italy
         Chandigarh, Sep 14 (PTI) Punjab Chief Minister Amarinder Singh on Saturday urged the Union External Affairs Ministry to provide help in bringing back the mortal remains of four Sikh men drowned in a sewage tank in Italy.
         The incident happened on Thursday at a cattle farm in northern Italy due to the carbon dioxide fumes coming out from the cow manure, according to media reports.
         Of the four, two were brothers - Prem, 48, and Tarsem Singh, 45 - who were running the farm.
         The other two were workers, identified as Arminder Singh, 29, and Manjinder Singh, 28.
         "Saddened to hear about the death of 4 Punjabi men drown in a farm manure tank near Pavia, Italy. Request @DrSJaishankar to instruct the Indian Mission in Italy to help get the mortal remains back to India," Amarinder Singh tweeted.
         Replying to his tweet, Union External Affairs Minister S Jaishankar wrote, "We have alerted our Embassy @IndiainItaly to extend all help."
         Prem and Tarsem were from a village in Jalandhar, while Arminder and Manjinder were from Tanda Urmar in Hoshiarpur.PTI CHS VSD
DPB
DPB
09141328
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.