ETV Bharat / bharat

दिल्ली : CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न छात्रसंघों का प्रदर्शन - एन साई बालाजी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में विरोध कर रहे छात्रों ने सोमवार को फिर ताकत दिखाई और मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक प्रदर्शन किया. इसी बीच जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन.साई बालाजी समेत कुछ विद्यार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

protest-of-students-against-caa
CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न छात्र संघों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ सोमवार को 'यंग इंडिया' के बैनर तले विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रसंघों ने यहां मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में खालिद ने कहा कि जो राज्य इस कानून के खिलाफ हैं, उन्हें एनआरसी और सीएए के साथ ही एनपीआर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर भी अपना पक्ष साफ करना चाहिए.

उमर खालिद ने कहा कि पिछले 5 साल जब भी अराजकता और धर्मनिरपेक्षता की बात सामने आती थी तो सभी राजनीतिक दल पीछे हट जाते थे, लेकिन नागरिकता कानून के विरोध में जब विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपनी आवाज उठाई तब जाकर विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठानी शुरू की.

CAA व NRC के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन और उमर खालिद सहित कुछ छात्र नेताओं का बयान.

उन्होंने कहा कि एनपीआर तो सीएए और एनआरसी से भी अधिक खतरनाक है और यह जनगणना से बिल्कुल अलग है.

इस संबंध में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन.साई बालाजी ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए है जबकि ऐसा कानून में बिल्कुल भी नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि इस कानून में आर्टिकल 14 का उल्लंघन है और इसमें धर्म के आधार पर नागरिकता तय की गई है.

पढ़ें : CAA के खिलाफ प्रदर्शन: ये देश सभी धर्म के लोगों का है- राहुल रॉय

बालाजी ने कहा, 'सरकार कहती है कि इसमें विभिन्न धर्म के लोगों को फायदा होगा, हिन्दू धर्म के लोगों को फायदा होगा.' तो फिर श्रीलंका को इस कानून में शामिल क्यों नहीं किया गया, जहां पर सबसे अधिक हिन्दू शरणार्थी रहते हैं.'

एक अन्य विश्वविद्यालय की छात्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दिया जा रहा यह तर्क बिल्कुल गलत है कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. यदि सरकार ऐसा कहती है तो फिर सिर्फ एक धर्म को छोड़कर बाकी धर्मों को क्यों शामिल किया गया.

दूसरी छात्रा का कहना था, 'लोग कहते हैं कि यह कानून अब पास हो जाने के बाद सरकार वापस नहीं लेगी. लेकिन हम 'दबाव समूह' के तौर पर काम कर रहे हैं और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी, हम प्रदर्शन करते रहेंगे.'

दिल्ली से हटकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विमेन्स कॉलेज की छात्राएं भी एनआरसी, सीएए और एनपीआर का विरोध कर रही हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विमेन्स कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन.

दरअसल छात्राओं ने इस विरोध के बीच अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि जब हम विरोध कर रहे थे तो सारे शिक्षकों ने हमारा साथ दिया, लेकिन कुलपति और रजिस्ट्रार ने हमारा साथ नहीं दिया, जिसके चलते हमने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया.

बता दें कि छात्राओं ने विरोध के दौरान आजादी के नारे लगाए. इसके बाद छात्राओें ने प्रिंसिपल को एक मेमोरेंडम भी सौंपा.

इस संबंध में यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. हम इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं.

एक छात्रा ने कहा कि इसके विरोध में देशभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किए. जिसके बाद उनपर हमले कराए गए. छात्रा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा दे दें.'

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ सोमवार को 'यंग इंडिया' के बैनर तले विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रसंघों ने यहां मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में खालिद ने कहा कि जो राज्य इस कानून के खिलाफ हैं, उन्हें एनआरसी और सीएए के साथ ही एनपीआर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर भी अपना पक्ष साफ करना चाहिए.

उमर खालिद ने कहा कि पिछले 5 साल जब भी अराजकता और धर्मनिरपेक्षता की बात सामने आती थी तो सभी राजनीतिक दल पीछे हट जाते थे, लेकिन नागरिकता कानून के विरोध में जब विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपनी आवाज उठाई तब जाकर विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठानी शुरू की.

CAA व NRC के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन और उमर खालिद सहित कुछ छात्र नेताओं का बयान.

उन्होंने कहा कि एनपीआर तो सीएए और एनआरसी से भी अधिक खतरनाक है और यह जनगणना से बिल्कुल अलग है.

इस संबंध में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन.साई बालाजी ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए है जबकि ऐसा कानून में बिल्कुल भी नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि इस कानून में आर्टिकल 14 का उल्लंघन है और इसमें धर्म के आधार पर नागरिकता तय की गई है.

पढ़ें : CAA के खिलाफ प्रदर्शन: ये देश सभी धर्म के लोगों का है- राहुल रॉय

बालाजी ने कहा, 'सरकार कहती है कि इसमें विभिन्न धर्म के लोगों को फायदा होगा, हिन्दू धर्म के लोगों को फायदा होगा.' तो फिर श्रीलंका को इस कानून में शामिल क्यों नहीं किया गया, जहां पर सबसे अधिक हिन्दू शरणार्थी रहते हैं.'

एक अन्य विश्वविद्यालय की छात्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दिया जा रहा यह तर्क बिल्कुल गलत है कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. यदि सरकार ऐसा कहती है तो फिर सिर्फ एक धर्म को छोड़कर बाकी धर्मों को क्यों शामिल किया गया.

दूसरी छात्रा का कहना था, 'लोग कहते हैं कि यह कानून अब पास हो जाने के बाद सरकार वापस नहीं लेगी. लेकिन हम 'दबाव समूह' के तौर पर काम कर रहे हैं और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी, हम प्रदर्शन करते रहेंगे.'

दिल्ली से हटकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विमेन्स कॉलेज की छात्राएं भी एनआरसी, सीएए और एनपीआर का विरोध कर रही हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विमेन्स कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन.

दरअसल छात्राओं ने इस विरोध के बीच अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि जब हम विरोध कर रहे थे तो सारे शिक्षकों ने हमारा साथ दिया, लेकिन कुलपति और रजिस्ट्रार ने हमारा साथ नहीं दिया, जिसके चलते हमने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया.

बता दें कि छात्राओं ने विरोध के दौरान आजादी के नारे लगाए. इसके बाद छात्राओें ने प्रिंसिपल को एक मेमोरेंडम भी सौंपा.

इस संबंध में यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. हम इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं.

एक छात्रा ने कहा कि इसके विरोध में देशभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किए. जिसके बाद उनपर हमले कराए गए. छात्रा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा दे दें.'

Intro:नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज 'यंग इंडिया" के बैनर तले विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र संघों ने दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने कहा कि जो राज्य इस कानून के खिलाफ है उन्हें एनआरसी और सीएए के साथ ही एनपीआर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर भी अपना पक्ष साफ करना चाहिए।

उमर खालिद ने कहा कि पिछले 5 साल में जब अराजकता और धर्मनिरपेक्षता की बात सामने आती तो सभी राजनीतिक दल पीछे हट जाते थे लेकिन नागरिकता कानून के विपक्ष में जब विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपनी आवाज उठाई तब जाकर विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठानी शुरू की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सीएए और एनआरसी से भी अधिक खतरनाक है और यह जनगणना से बिल्कुल भिन्न है।




Body:जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने ईटीवी भारत से कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए है जबकि ऐसा कानून में बिल्कुल भी नहीं लिखा है।" उन्होंने कहा कि इस कानून में आर्टिकल 14 का उल्लंघन है और इसमें धर्म के आधार पर नागरिकता तय की गई है।

एन साई बालाजी ने कहा, "सरकार कहती है कि इसमें विभिन्न धर्म के लोगों को फायदा होगा, हिंदू धर्म के लोगों को फायदा होगा
तो फिर श्रीलंका को इस कानून में शामिल क्यों नहीं किया गया जहां पर सबसे अधिक हिंदू शरणार्थी रहते हैं।"


Conclusion:एक अन्य विश्वविद्यालय की छात्रा ने कहा कि सरकार द्वारा जो तर्क दिया जा रहा है कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, यह बिल्कुल गलत है। यदि सरकार ऐसा कहती है तो फिर सिर्फ एक धर्म को छोड़कर बाकी धर्मों को क्यों शामिल किया गया।

दूसरी छात्रा का कहना था कि लोग कहते हैं कि यह कानून अब पास हो जाने के बाद सरकार वापस नहीं लेगी लेकिन हम 'दबाव समूह' के तौर पर काम कर रहे हैं और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे।
Last Updated : Feb 17, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.