ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन, कहा- ''एक राष्ट्र, एक चुनाव' सरकार की महत्वाकांक्षी योजना'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार की पिछली उपलब्धियों का जिक्र किया साथ ही आने वाले समय में देश के विकास और न्यू इंडिया को लेकर विजन पेश किया. आइये नजर डालते हैं राष्ट्रपति के संबोधन की कुछ बड़ी बातों पर......

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (सौ. LSTV)
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को सेंट्रल हॉल में संबोधित किया. 17वीं लोकसभा के सभी सांसद संसद के इस ज्वाइंट सेशन में मौजूद थे. संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संसद को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. सभी निर्वाचित लोगों को बधाई. मतदाताओं ने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई.

जानकारी देतीं संवाददाता अनामिका रत्ना.

राष्ट्रपति कोविंद ने महिला मतदाताओं को लेकर कहा, 'महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया. इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं. चुनाव आयोग की पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर काम किया. सुरक्षाबलों का योगदान सराहनीय रहा.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी. दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया. ये विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का जनादेश है. 2014 से पहले निराशा का माहौल था. आपके अनुभव से सब समृद्ध होगा. देश के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध करना हमारी सरकार का लक्ष्य. यह विश्वास 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' पर आधारित है. सरकार के प्रति जनविश्वास बढ़ा है.

राष्ट्रपति कोविंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, 'यह चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव था जिसमें 61 करोड़ से भी ज्यादा भारतीयों ने अपनी भागीदारी दी. मैं खुश हूं कि सरकार समाज के पिछड़े वर्गों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो विकास की धारा में पीछे रह गए थे.

राष्ट्रपति कोविंद ने इस दौरान जल संरक्षण को भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा बताया. साथ ही कहा कि किसानों और जवानों के परिवारों को सरकार की तरफ से जो मदद दी गई वह एक अतुलनीय कदम था.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बाबा रामदेव बता रहे हैं कठिन आसनों के सरल तरीके

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर कोविंद ने कहा, 'यह हमारी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. मैं सभी दलों से यह अपील करना चाहूंगा कि वे 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की विचारधारा पर अच्छे से विचार करें और देश में इसे जल्द लागू करने के लिए कटिबद्ध हों.'

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार पहले भारतीय को स्पेस मिशन में भेजने की अभियान में सफल हुई है और आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.

कुंभ मेले की सफलता के लिये राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा जिस तरह से हमारे देश में कुंभ मेला का आयोजन किया गया उसे विश्व स्तर पर पहचान मिली.

कोविंद के मुताबिक, 'GST के लागू होने से 'एक देश, एक टैक्स, एक बाजार' की सोच साकार हुई है. GST को और सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे. कालेधन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले दो सालों में चार लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.'

उन्होंने कहा, 'इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड देश के सबसे बड़े और प्रभावी आर्थिक सुधारों में से एक है. इस कोड के अमल में आने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निपटारा हुआ है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से अब तक एक लाख 41 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं. लगभग 8 करोड़ गलत लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं.'

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को सेंट्रल हॉल में संबोधित किया. 17वीं लोकसभा के सभी सांसद संसद के इस ज्वाइंट सेशन में मौजूद थे. संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संसद को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. सभी निर्वाचित लोगों को बधाई. मतदाताओं ने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई.

जानकारी देतीं संवाददाता अनामिका रत्ना.

राष्ट्रपति कोविंद ने महिला मतदाताओं को लेकर कहा, 'महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया. इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं. चुनाव आयोग की पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर काम किया. सुरक्षाबलों का योगदान सराहनीय रहा.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी. दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया. ये विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का जनादेश है. 2014 से पहले निराशा का माहौल था. आपके अनुभव से सब समृद्ध होगा. देश के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध करना हमारी सरकार का लक्ष्य. यह विश्वास 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' पर आधारित है. सरकार के प्रति जनविश्वास बढ़ा है.

राष्ट्रपति कोविंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, 'यह चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव था जिसमें 61 करोड़ से भी ज्यादा भारतीयों ने अपनी भागीदारी दी. मैं खुश हूं कि सरकार समाज के पिछड़े वर्गों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो विकास की धारा में पीछे रह गए थे.

राष्ट्रपति कोविंद ने इस दौरान जल संरक्षण को भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा बताया. साथ ही कहा कि किसानों और जवानों के परिवारों को सरकार की तरफ से जो मदद दी गई वह एक अतुलनीय कदम था.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बाबा रामदेव बता रहे हैं कठिन आसनों के सरल तरीके

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर कोविंद ने कहा, 'यह हमारी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. मैं सभी दलों से यह अपील करना चाहूंगा कि वे 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की विचारधारा पर अच्छे से विचार करें और देश में इसे जल्द लागू करने के लिए कटिबद्ध हों.'

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार पहले भारतीय को स्पेस मिशन में भेजने की अभियान में सफल हुई है और आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.

कुंभ मेले की सफलता के लिये राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा जिस तरह से हमारे देश में कुंभ मेला का आयोजन किया गया उसे विश्व स्तर पर पहचान मिली.

कोविंद के मुताबिक, 'GST के लागू होने से 'एक देश, एक टैक्स, एक बाजार' की सोच साकार हुई है. GST को और सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे. कालेधन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले दो सालों में चार लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.'

उन्होंने कहा, 'इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड देश के सबसे बड़े और प्रभावी आर्थिक सुधारों में से एक है. इस कोड के अमल में आने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निपटारा हुआ है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से अब तक एक लाख 41 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं. लगभग 8 करोड़ गलत लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं.'

Intro: गुरुवार को राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को सेंट्रल हॉल में संबोधित किया 17वीं लोकसभा के सभी सांसद संसद के इस ज्वाइंट सेशन में मौजूद थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन सभी मुद्दों पर विचार दिए जिस पर सरकार आने वाले दिनों में काम करने पर विचार कर रही है या फिर जो जनता से जुड़े मुद्दे हैं


Body: 17वीं लोकसभा गठित होने के बाद राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा यह लोकसभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव था जिसमें 61 करोड से भी ज्यादा भारतीय जनता ने अपनी भागीदारी दी और इसमें भारतीय जनता ने एक क्लियर मैंडेट दिया श्री गोविंद ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि सरकार समाज के पिछड़े वर्गों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो विकास की धारा में पीछे रह गए थे राष्ट्रपति कोविंद ने कहा जल संरक्षण भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा है और साथ ही किसानों और जवानों के परिवारों को सरकार की तरफ से जो मदद दिए गए जनशक्ति मंत्रालय की तरफ से वह अपने दिशा में एक अतुलनीय कदम रहा
दोनों छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी सरकार के लिए सबसे प्रमुखता पर रहा और और सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

एक देश एक चुनाव हमारी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और मेरे विचार से मैं इस पर सभी दलों से यह अपील करना चाहूंगा कि वह एक देश एक चुनाव की विचारधारा पर अच्छे से विचार करें और देश में इसे जल्द लागू करने के लिए कटिबद्ध हो राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि हमारी सरकार पहले भारतीय को स्पेस मिशन में भेजने की अभियान में सफल हुई है और आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुंभ मेला की सफलता की भी राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा जिस तरह से हमारे देश में कुंभ मेला का आयोजन किया गया उसे विश्व स्तर पर पहचान मिली साथी गंगा की सफाई का भी जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने गंगा की सफाई के लिए कई योजनाएं चलाई जो कहीं हद तक


Conclusion: सरकार की योजना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 7.3 लाख करोड़ लोगों के खाते में पिछले 5 साल में सरकार की तरफ से लाभ पहुंचाए गए जो एक बड़ी सफलता है प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा और e-vehicle सिस्टम को बढ़ावा दिया गया सरकार में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया और आदिवासी क्षेत्र की बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल की स्थापना की गई श्री गोविंद ने कहा कि हमारी सरकार ने ना सिर्फ महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया बल्कि सरकार के महत्वपूर्ण पदों में भी उनकी भागीदारी पिछली सरकार में काफी ज्यादा रही उच्च शिक्षा में सीटें बढ़ाए जाने पर ।हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है आने वाले 2024 तक सरकार का लक्ष्य है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 खरब की बढ़ोतरी की जाएगी
पति ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान जीएसटी जैसी व्यवस्था दे और अभी भी सरकार जीएसटी व्यवस्था को सिंपलीफाई करने की दिशा में काम कर रही है राष्ट्रपति ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक निकाह हलाला जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी सरकार ने नए बिल पेश किए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.