ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए नहीं हटा सकते नरेंद्र मोदी : फारूक अब्दुल्ला - article 377

फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पीएम मोदी जीत के बाद भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए नहीं हटा सकते. अब्दुल्ला ने चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी की भी तारीफ की है. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा

नेकां प्रमुख फारुख अब्दुल्ला का पीएम पर वार
author img

By

Published : May 24, 2019, 11:26 PM IST

Updated : May 25, 2019, 9:17 AM IST

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनादेश कितना ही मजबूत क्यों ना हो, लेकिन वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 को नहीं हटा सकते.

शुक्रवार को जम्मू में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम को देश के लोगों को विभाजित करने की बजाय एकजुट करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 370' और 'अनुच्छेद 35-ए' के हमारे अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम इस देश के सैनिक हैं, देश के दुश्मन नहीं हैं.'

अब्दुल्ला ने कहा, धारा 370 जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देती है और राज्य से संबंधित कानून बनाने के लिए संसद को मिली शक्ति को सीमित करती है. अब्दुल्ला ने मोदी से आग्रह किया कि वे रेल नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ें.

फारुख अब्दुल्ला को कुल 1,06,750 मत मिले और उन्होंने पीडीपी के आगा सैयद मोहसिन को 70,050 मतों से हराया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लद्दाख, कश्मीर और जम्मू के सभी तीन क्षेत्रों को स्वायत्तता प्रदान करेगी.

पढ़ेंः हम भारत में अपनी मर्जी से रहेंगे, किसी के गुलाम नहीं : फारुक अब्दुल्ला

बता दें, श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 12,94,560 है. यह लोकसभा में अब्दुल्ला का चौथा कार्यकाल होगा, इससे पहले वे 1980, 2009 और 2017 में सदस्य रहे हैं.

अब्दुल्ला ने एकता और विविधता के अपने एजेंडे को जारी रखने के लिए कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को सराहा.

उन्होंने कहा, 'जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है. राहुल गांधी पांच साल बाद वापसी करेंगे और मुझे नहीं लगता कि अमेठी के लोग उन्हें भूल पाएंगे. मुझे लगता है कि वह (राहुल) कांग्रेस की मजबूती को सुनिश्चित करने के लिए बैठेंगे और आत्मनिरीक्षण करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ.'

पाकिस्तान से बातचीत के विषय में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगर पीएम देश को बचाना चाहते हैं तो हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे व्यवहार में रहना होगा.

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनादेश कितना ही मजबूत क्यों ना हो, लेकिन वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 को नहीं हटा सकते.

शुक्रवार को जम्मू में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम को देश के लोगों को विभाजित करने की बजाय एकजुट करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 370' और 'अनुच्छेद 35-ए' के हमारे अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम इस देश के सैनिक हैं, देश के दुश्मन नहीं हैं.'

अब्दुल्ला ने कहा, धारा 370 जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देती है और राज्य से संबंधित कानून बनाने के लिए संसद को मिली शक्ति को सीमित करती है. अब्दुल्ला ने मोदी से आग्रह किया कि वे रेल नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ें.

फारुख अब्दुल्ला को कुल 1,06,750 मत मिले और उन्होंने पीडीपी के आगा सैयद मोहसिन को 70,050 मतों से हराया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लद्दाख, कश्मीर और जम्मू के सभी तीन क्षेत्रों को स्वायत्तता प्रदान करेगी.

पढ़ेंः हम भारत में अपनी मर्जी से रहेंगे, किसी के गुलाम नहीं : फारुक अब्दुल्ला

बता दें, श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 12,94,560 है. यह लोकसभा में अब्दुल्ला का चौथा कार्यकाल होगा, इससे पहले वे 1980, 2009 और 2017 में सदस्य रहे हैं.

अब्दुल्ला ने एकता और विविधता के अपने एजेंडे को जारी रखने के लिए कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को सराहा.

उन्होंने कहा, 'जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है. राहुल गांधी पांच साल बाद वापसी करेंगे और मुझे नहीं लगता कि अमेठी के लोग उन्हें भूल पाएंगे. मुझे लगता है कि वह (राहुल) कांग्रेस की मजबूती को सुनिश्चित करने के लिए बैठेंगे और आत्मनिरीक्षण करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ.'

पाकिस्तान से बातचीत के विषय में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगर पीएम देश को बचाना चाहते हैं तो हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे व्यवहार में रहना होगा.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT
.JAMMU ELX63
JK-FAROOQ-MODI
Modi cannot remove Article 370, 35-A from J&K: Farooq Abdullah
         Jammu, May 24 (PTI) National Conference (NC) president Farooq Abdullah said on Friday that Prime Minister Narendra Modi cannot remove Article 35-A and Article 370 from Jammu and Kashmir.
          He said the prime minister should make efforts to unite the people of the country instead of dividing them.
          "Let him be as powerful as he (Modi) likes, he cannot remove Article 370 and article 35-A (from the state of Jammu and Kashmir)," Abdullah told reporters here.
          "Our right of Article 370 and Article 35-A should be protected. This is very important for us. We are soldiers of this country not enemies of this nation," he said.
          Article 370 grants special status to Jammu and Kashmir and limits Parliament's power to make laws concerning the state. Article 35A empowers the state assembly to define 'permanent residents' for bestowing special rights and privileges on them.
          Abdullah urged Modi to connect the Kashmir Valley with the rest of the country through rail network.
          The NC chief said his party will provide autonomy to all the three regions of Ladakh, Kashmir and Jammu after winning the assembly polls.
          Abdullah (83) got 1,06,750 votes and defeated Aga Syed Mohsin of the PDP by 70,050 votes in the Srinagar constituency, which has a total electorate of 12,94,560.
          This will be Abdullah's fourth term in the Lok Sabha, having been a member in 1980, 2009 and 2017 previously.
          He appreciated Congress chief Rahul Gandhi for continuing with his agenda of unity and diversity.
          "Winning and losing are part of life. Rahul Gandhi after five years will make a comeback and I don't think that people of Amethi will forget him. I think he (Rahul) will sit down and introspect as to why this happened and how to ensure Congress becomes stronger," the NC chief said.
          To a question about talks with Pakistan, Abdullah said if the prime minister wants to save the nation, he needs to be in friendly terms with our neighbours. PTI AB
SNE
SNE
05241823
NNNN
Last Updated : May 25, 2019, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.