मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले के आरोपी पीटर मुखर्जी को चार साल यहां की आर्थर रोड जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.
बंबई उच्च न्यायालय की ओर से पूर्व मीडिया उद्योगपति को हत्या मामले में दी गई जमानत पर लगी छह हफ्ते की रोक की अवधि गुरुवार को खत्म होने और सीबीआई के उच्चतम न्यायालय का रुख न करने के बाद मुखर्जी की रिहाई हुई है.
पुलिस के आला अफसर शीना बोरा मामले के आरोपियों को सामाजिक रूप से जानते थे : मारिया
सीबीआई के न्यायालय में अपील दायर न करने से मुखर्जी की रिहाई में आ रही बड़ी बाधा दूर हो गई है. हत्या मामले में उसे चार साल पहले गिरफ्तार किया गया था.