रामनगर (कर्नाटक) : कर्नाटक के रामनगर जिले के एक गांव में गुरुवार को मेले के आयोजन की अनुमति देने के बाद वहां के पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के मानदंडों को धता बताते हुए कोलागोंडानहल्ली गांव में बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हुए थे. पंचायत विकास अधिकाराी एनसी कलामत्त से अनुमति मिलने के बाद गांव में आयोजित मेले में ये लोग आए थे.
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के मामले पर तहसीलदार की रिपोर्ट आने के बाद रामनगर के उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया.