हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है.
2. हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.
3. हिमांशु को हार्वर्ड से न्योता, लखनवी अंदाज में सुनाएंगे किस्से
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित लखनवी किस्सागोई के डेढ़ घंटे के सत्र में हिमांशु बाजपेयी तूती-ए-हिन्द अमीर खुसरो की जिन्दगी एवं शायरी पर केन्द्रित किस्सागोई करेंगे. हिमांशु के किस्सागोई सत्र का शीर्षक 'खुसरो दरिया प्रेम का: दक्षिण एशियाई परंपराओं में विश्व-बंधुत्व एवं सम्मिलन' है.
4. कर्ज के विकल्प का विरोध कर सकते हैं विपक्षी राज्य, हंगामे के आसार
जीएसटी परिषद की बैठक आज होने वाली है. बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बैठक में विपक्षी दलों के द्वारा शासित राज्य केंद्र के कर्ज के विकल्प का विरोध कर सकते हैं.
5. जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को उपलब्ध कराएंगे कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने साप्ताहिक वेबिनार संडे संवाद में कहा कि सरकार की योजना है कि 40 से 50 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन डोज प्राप्त की जाए और उसका उपयोग किया जाए. हमारा लक्ष्य जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ लोगों को कवर करना है.
6. प्रियंका के हाथरस दौरे से याद आई इंदिरा की 43 साल पुरानी यात्रा
कांग्रेस के नेता ओमान चांडी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की हाथरस यात्रा की तुलना इंदिरा गांधी की बेलछी यात्रा से की है. वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गरेट अल्वा ने कहा कि वह राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और समर्थकों को सड़कों पर देखकर खुश थीं.
7. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है. नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई.
8. डीजीपी-आईजीपी की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे मोदी-शाह
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन अगले महीने पहली बार डिजिटल माध्यम से होगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बैठक में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
9. बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से की सीट बंटवारे पर चर्चा
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक हुई. इसमें भाजपा, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर चर्चा की गई. साथ ही बीजेपी का कौन सा प्रत्याशी किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेगा, इस पर भी बात हुई. बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे.
10. रिया की रिहाई की मांग, अधीर बोले- राजनीतिक साजिश की हुई शिकार
कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत केस में रिया की रिहाई की मांग की है और आरोप लगाया कि वह राजनीतिक साजिश की शिकार हो रही हैं.