ETV Bharat / bharat

केरल की इन दो महिलाओं को राष्ट्रपति देंगे नारी शक्ति पुरस्कार - Nari Shakti Puraskar 2019

उम्र की सीमाओं से कहीं दूर निकलकर 96 वर्षीय करथियानी और 105 वर्षीय भागीरथी ने बेजोड़ मिसाल कायम कर दी है. दोनों वृद्ध महिलाओं को आठ मार्च को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा. पढे़ं पूरा विवरण.....

nari-shakti-puraskar-2019-to-karthiyani-and-bhageerathi
केरल की इन दो वृद्ध महिलाओं को मिलेगा नारी शक्ति पुरुस्कार 2019
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्ली : केरल की 96 वर्षीय करथियानी और 105 वर्षीय भागीरथी को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा. अलापुझा जिले की 96 वर्षीय करथियानी नाम की वृद्ध महिला ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के तहत कराई गई अक्षरलक्षम परीक्षा में 100 में से 98 अंक पाकर परीक्षा उतीर्ण की थी.

वहीं भागीरथी अम्मा केरल के कोल्लम में रहने वाली हैं. भगीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में राज्य साक्षरता मिशन के तहत चौथी क्लास के परीक्षा में हिस्सा लिया था. यह परीक्षा उन्होंने 74.4 फीसदी अंकों के साथ पास की थी.

105 वर्षीय भागीरथी को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा
nari-shakti-puraskar-2019-to-karthiyani-and-bhageerathi
105 वर्षीय भागीरथी

पढे़ं : बिपाशा चक्रवर्ती फेसबुक की नई भारत संचार प्रमुख

आपको बता दें कि दोनों वृद्ध महिलाओं को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा.

नई दिल्ली : केरल की 96 वर्षीय करथियानी और 105 वर्षीय भागीरथी को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा. अलापुझा जिले की 96 वर्षीय करथियानी नाम की वृद्ध महिला ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के तहत कराई गई अक्षरलक्षम परीक्षा में 100 में से 98 अंक पाकर परीक्षा उतीर्ण की थी.

वहीं भागीरथी अम्मा केरल के कोल्लम में रहने वाली हैं. भगीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में राज्य साक्षरता मिशन के तहत चौथी क्लास के परीक्षा में हिस्सा लिया था. यह परीक्षा उन्होंने 74.4 फीसदी अंकों के साथ पास की थी.

105 वर्षीय भागीरथी को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा
nari-shakti-puraskar-2019-to-karthiyani-and-bhageerathi
105 वर्षीय भागीरथी

पढे़ं : बिपाशा चक्रवर्ती फेसबुक की नई भारत संचार प्रमुख

आपको बता दें कि दोनों वृद्ध महिलाओं को राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.