दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरभंगा जिले में एक करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है. जिले के प्रवेश द्वार एसएच-50 के जटमलपुर घाट पर यह कार्रवाई की गई.
दरअसल, मंगलवार को एसएसबी और बिशनपुर थाना की पुलिस के द्वारा चेक पोस्ट लगाया गया था, जहां वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से एक करोड़ 11 लाख 9 हजार 150 रुपये की बरामदगी हुई है. वहीं, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने गाड़ी चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मधुबनी जिले का रहने वाला है चालक
गाड़ी चालक से मिले आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस से मधुबनी जिले के फरदही गांव निवासी संतोष पासवान के रूप में पहचान हुई है, जो जयनगर निवासी राकेश मांझी की गाड़ी का चालक है. उधर, एक अन्य व्यक्ति नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार हुआ है, जो कोलकाता निवासी विजय खंडेलवाल का पुत्र रोहित खंडेलवाल बताया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि मेरे जीजा अमित खंडेलवाल जयनगर में मोबाइल का कारोबार करते हैं.
जयनगर जा रहा था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक मंगलवार सुबह जयनगर से बहेड़ी, रोसड़ा, बखरी, तेघरा, बरौनी और मुसरीघरारी से होते हुए समस्तीपुर से जयनगर लौट रहा था. बरामद रुपये के संबंध में उसने बताया कि जगह-जगह से पूर्वोत्तम सेल्स (जो कि सीमेंट के सीएनएफ की कंपनी है) का पैसा कलेक्शन करके जयनगर जा रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर बिशनपुर थाना पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद, एसडीपीओ सदर अनोज कुमार और एसएसबी के द्वितीय कमांड पराग चतुर्वेदी जांच पड़ताल कर रहे हैं. इनकम टैक्स के फ्लाइंग दस्ते को भी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें
वहीं, प्रारंभिक जांच के बाद सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि बरामद रुपये का कोई वैध कागजात नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया यह कालाधन लगता है.