श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कश्मीर पंचायत सम्मेलन के सदस्यों ने सोमवार को एक विरोध मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में पंच और सरपंच शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हाल ही में चुने गए पंचों और सरपंचों को सुरक्षा प्रदान की जाए.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि हाल ही में चुने गए पंचों और सरपंचों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की अनंतनाग इकाई के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद मीर की मौत की भी जांच की जाए.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के वेरी नाग इलाके में अज्ञात लोगों ने गुलाम मोहम्मद की उनके आवास में गोली मार कर हत्या कर दी थी.
प्रदर्शन के दौरान जम्मू और कश्मीर पंचायत सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा, 'मनरेगा योजना के तहत, 1,000 करोड़ रुपये अब भी विकास कार्यों पर खर्च होना बाकी है, जिसके कारण विकास कार्यों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.'
अनिल शर्मा ने कहा, 'हमें वो एक हजार करोड़ रुपये चाहिए ताकि उस धनराशि को विकास कार्यों में लगाया जा सके.'
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो IED बरामद
शर्मा ने कहा कि पंचायत राज कानूनों को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए ताकि लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर बहाल किया जा सके.