हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली : शाहबाद डेयरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग मौजूद
वाइट कैट अधिकारी शाहबाद डेयरी इलाके में एक बार फिर से भीषण आग लग गई. दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गई.
2. पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा
सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है. .
3. हैदराबाद में सड़क हादसा, तेलंगाना पुलिस अकादमी के निदेशक श्रीनिवास घायल
हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर हुए एक सड़क हादसे में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वीवी श्रीनिवास समेत दो लोग घायल हो गए हैं.
4. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में कोरोना संक्रमित हुए छात्र, छात्रावास हुआ सील
जेएनयू से एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल प्रशासन द्वारा एक नोटिस जारी कर सभी को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने को कहा गया है.
5. सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला
रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.
6. मुंबई : उद्योगपति ने मालाबार हिल में खरीदा एक अरब का घर
मुंबई के मालाबार हिल्स में एक उद्योगपति ने एक लाख 51 हजार 961 रुपये वर्ग फीट के हिसाब से घर खरीदा है. उद्योगपति को 6,371 वर्ग फीट का घर खरीदने के लिए एक अरब रुपये देने पड़े.
7. कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया
एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.
8. आप्रवासन ने अमेरिका को फायदा पहुंचाया, इससे पलटना गलत : निशा बिस्वाल
अमेरिका की पूर्व राजनयिक निशा बिस्वाल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आप्रवासन नीतियों की आलोचना की है. ओबामा प्रशासन के दौरान दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक सचिव रहीं बिस्वाल ने वॉशिंगटन डीसी से वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि एच 1 बी, एल 1 वीजा को निलंबित करना ठीक नहीं है. साथ ही एफ 1 वीजा पर पढाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज करने पर देश से चले जाने के लिए कहना भी गलत है.
9. मोदी के मंत्री बोले, दो-तीन महीने में गिर सकती है उद्धव सरकार
महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की.
10. बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू होने से 'आत्मनिर्भर भारत' को मिलेगा बढ़ावा : टीईएमए
टीईएमए ने बीएसएनएल 4G के लिए घरेलू उपकरणों की खरीद का समर्थन करने के लिए सरकार की सराहना की. इसके साथ ही कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है. इस दौरान टीईएमए ने दूर संचार विभाग को कुछ सुझाव दिए हैं.