ETV Bharat / bharat

केरल : भारी बारिश से दो लोगों की मौत, चार जिलों में अलर्ट

आधा हिंदुस्तान जलप्रलय की चपेट में है. केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 100 से अधिक लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है.

केरल में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 5:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ये चार जिले भारी वर्षा और तेज हवाओं की चपेट में हैं.

etvbharat
केरल में भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में जारी किया गया है. राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं.

केरल में भारी बारिश, चार जिलों के लिए अलर्ट जारी

यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है. पलक्कड़ जिले के अटापेडी में बुधवार को पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आई कारा (50) नामक एक महिला की मौत हो गई. वहीं, वायनाड के पनामारम गांव में बाढ़ की चपेट में आए एक घर का निवासी अलादी मुथु (24) बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में 100 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया है.

मलप्पुरम से एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यहां के नीलाम्बुर कस्बे और आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम यहां पहुंचने वाली है. दमकल और राहत दल लोगों को उनके घरों से निकलने में मदद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में मानसून से उत्पन्न हालातों की समीक्षा के लिए आयोजित एक आपात बैठक की अध्यक्षता की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारियों को लोगों को खतरे वाले क्षेत्रों से निकालने के निर्देश दिये गए हैं.

पढ़ें: महाराष्ट्र: कई इलाकों में बाढ़, कोल्हापुर-पुणे से लाखों लोग का पलायन

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, 'हमने राज्य में एनडीआरएफ की और टीमें भेजने का अनुरोध किया है. निलंबुर और इदुक्की में दो टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं.

केरल में भारी बारिश, चार जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपदा प्रबंधन सूत्रों के अनुसार इस वर्ष छह जून को मानसून शुरू होने के बाद से 29 लोगों की मौत की सूचना है. उत्तर केरल के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की सूचना मिली है.

तिरुवनंतपुरम: केरल के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ये चार जिले भारी वर्षा और तेज हवाओं की चपेट में हैं.

etvbharat
केरल में भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में जारी किया गया है. राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं.

केरल में भारी बारिश, चार जिलों के लिए अलर्ट जारी

यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है. पलक्कड़ जिले के अटापेडी में बुधवार को पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आई कारा (50) नामक एक महिला की मौत हो गई. वहीं, वायनाड के पनामारम गांव में बाढ़ की चपेट में आए एक घर का निवासी अलादी मुथु (24) बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में 100 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया है.

मलप्पुरम से एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यहां के नीलाम्बुर कस्बे और आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम यहां पहुंचने वाली है. दमकल और राहत दल लोगों को उनके घरों से निकलने में मदद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में मानसून से उत्पन्न हालातों की समीक्षा के लिए आयोजित एक आपात बैठक की अध्यक्षता की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारियों को लोगों को खतरे वाले क्षेत्रों से निकालने के निर्देश दिये गए हैं.

पढ़ें: महाराष्ट्र: कई इलाकों में बाढ़, कोल्हापुर-पुणे से लाखों लोग का पलायन

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, 'हमने राज्य में एनडीआरएफ की और टीमें भेजने का अनुरोध किया है. निलंबुर और इदुक्की में दो टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं.

केरल में भारी बारिश, चार जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपदा प्रबंधन सूत्रों के अनुसार इस वर्ष छह जून को मानसून शुरू होने के बाद से 29 लोगों की मौत की सूचना है. उत्तर केरल के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की सूचना मिली है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.THIRUVANANTHAPURAM MDS5
KL-RAINS
Heavy rains lash Kerala; alert sounded in four districts
         Thiruvananthapuram, Aug 8 (PTI) A 'red alert' has been sounded in four districts of Kerala where heavy rains, gusty winds and widespread landslips have wreaked havoc in several areas after the second spell of the south-west monsoon intensified.
         The alert has been sounded in four districts of Idukki, Malappuram, Kozhikode and Wayanad, IMD sources said.
         Water level is rising in most of the rivers and dams across the state with Kannur, Wayanad, Idukki, Malappuram, Kozhikode and Kasaragod districts facing a flood-like situation.
         Major rivers like Manimala, Meenachal, Moovattupuzha, Chaliyar, Valapattanam, Iruvazjinjpuzha and Pamba are in spate.
         A 50-year old man was killed in Attappadi, a tribal hamlet in Palakkad district, after a tree fell on his house.
         Ten houses were completely damaged in heavy rains and strong winds which lashed across the state since Wednesday night, official sources said.
         Torrential rains lashed Wayanad, Kozhikode and Malappuram districts with rivers overflowing, inundating many low-lying areas.
         Nilambur, a major town in Malappuram district, has been flooded with water level rising up to the first floor of many buildings.
         Only roofs of shops and houses could be seen in many parts of the submerged town, where people had to use country-made boats and large metal vessels to row themselves to safety.
         Parked cars and other vehicles were completely drowned and nearly 200 families have been shifted to 10 reliefs camps.
         "The town and adjacent areas are flooded. A team of National Disaster Response Force (NDRF) is on its way. The fire and rescue team is engaged in evacuating people from their homes," a Disaster Management official from Malappuram told PTI.
         In high-range Wayanad, which had witnessed heavy loss in the August floods last year, 16 relief camps have been opened and over 2,300 people have been shifted.
         A landslide was reported from Chappamala at Iritty taluk in Kannur district.
         Around 50 families have been evacuated from the taluk, where most places are submerged, since Wednesday night.
         Several villages in the hilly areas of Taliparamba in the district were also flooded and evacuation process is underway, a Kannur revenue official said.
         Munnar, a high range tourist destination in Idukki district which bore the brunt during the 2018 floods, has been receiving heavy downpour with the IMD recording 19.4 cms of rain as per the latest report.
         Widespread landslips were also reported from across the district with most of the major roads getting blocked and Marayur, the sandalwood forest reserve, getting isolated.
         A holiday has been declared for all educational institutions in most of the northern districts including Kannur, Wayand and Malappuram, authorities said.
         Chief Minister Pinarayi Vijayan has chaired an emergency meeting of authorities concerned to evaluate the monsoon situation in the state.
         The chief minister's office has directed district collectors to evacuate people from danger-prone areas.
         "We have requested more NDRF teams to be sent to the state. Already two teams have been sent to Nilambur and Idukki," a CMO release said.
         According to Disaster Management sources, 29 rain deaths have been reported since the onset of the monsoon on June 6 this year with the death a a man in Attappadi on Thursday.
         Over 400 people were killed and lakhs were displaced in the August deluge last year, the worst in 100 years. PTI RRT LGK UD SS
DV
DV
08081356
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.