नई दिल्ली : गेट (GATE) 2021 रजिस्ट्रेरशन विंडो आज बंद हो जाएगा. गेट 2021 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर, 2020 को थी, लेकिन विलंब शुल्क के साथ आज अंतिम तिथि तक छात्रा पंजीकरण कर सकते हैं.
गेट 2021 रजिस्ट्रेशन पूरा करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे भरने के लिए छात्रों को आधिकारिक लिंक पर जाना होगा और गेट 2021 पंजीकरण लिंक में जानकारी दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह आवेदन पत्र को पूरा कर पाएंगे. उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक के माध्यम से गेट 2021 पंजीकरण और आवेदन पत्र भी पूरा कर सकते हैं.
https://appsgate.iitb.ac.in/
स्पेट 1: गेट 2021 आधिकारिक प्रवेश पोर्टल पर जाएं.
स्पेट 2: गेट 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पर क्लिक करें.
स्पेट 3: 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन लिंक में जानकारी दर्ज करें.
स्पेट 4: लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
स्पेट 5: लेट आवेदन शुल्क जमा करें.
स्पेट 6: अंतिम सबमिशन बटन पर क्लिक करें.
पढ़ें - गेट 2021 : परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए नोटिफिकेशन जारी
जरूरी जानकारी : उम्मीद्वार 28 अक्टूबर, 2020 से 13 नवंबर, 2020 तक किसी भी अतिरिक्त शुल्क के बिना शहर के परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं. जिन उम्मीद्वारों ने गेट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लिया है, लेकिन वह अपने जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं. वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.
गेट 2021 परीक्षा से संबंधित अन्य अपडेट के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहने की सलाह दी जाती है.