भोपाल : लॉकडाउन के बीच राजधानी के फैमिली कोर्ट में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिले हैं. कहीं बिखरे रिश्ते जुड़े हैं तो कहीं अच्छा खासा परिवार बिखर गया. भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है, जहां लूडो गेम में पिता ने बेटी की गोटी मार दी तो बेटी ने पिता से रिश्ता ही तोड़ दिया.
मामला भोपाल की फैमिली कोर्ट में आया है, जिसको सुनकर खुद काउंसलर भी हैरान हैं. भोपाल की रहने वाली 24 वर्षीय युवती जो खुद अपनी काउंसलिंग कराने काउंसलर के पास आई. 24 वर्षीय युवती को लगता था कि उसके पिता उससे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जब पिता ने लूडो में गोटी मारी तो बेटी को पिता से नफरत हो गई.
बेटी खुद चाह रही है काउंसलिंग
युवती का कहना है कि उसके पिता उससे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन अगर वह प्यार करते हैं तो उन्होंने गोटी क्यों मारी. युवती का कहना है कि पापा मेरे लिए गेम हार भी सकते थे, लेकिन उन्होंने मुझे हराया. पापा ने एक बार नहीं सात बार मुझे गोटी मारी और जब-जब उन्होंने गोटी मारी तब तब मेरी नफरत बढ़ती गई. अब बेटी इस बात से भी परेशान है कि उसको अपने पापा से नफरत क्यों हुई और इसी बात की काउंसलिंग के लिए वह काउंसलर सरिता राजानि के पास आई. मामले की काउंसलिंग जारी है.
यह भी पढ़ें- दीपिका, सारा और श्रद्धा से एनसीबी की लंबी पूछताछ खत्म
युवती के पिता ही हैं उसकी मां
युवती की मां नहीं है वह अपने पिता और दो भाई बहन के साथ रहती है. लॉकडाउन में जब स्कूल कॉलेज बंद हुए तो लड़की के पिता भी वर्क फ्रॉम होम पर थे और दो भाई बहन और पिता के साथ लॉकडाउन में युवती अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही थी.
लॉकडाउन में टाइम पास करने के लिए जब युवती ने पिता को लूडो गेम खेलने के लिए कहा तो पिता ने अपने बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए लूडो गेम खेलना शुरू कर दिया, लेकिन क्या पता था कि एक गेम पिता ओर बेटी के रिश्ते में दरार पैदा कर देगा.