श्रीनगर: एक रैली को सम्बोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वाले आज हमसे कहते हैं कि अगर आपको हिंदुस्तान में रहना है तो जिस तरह हम कहेंगे आपको उस तरह रहना होगा.
उन्होंने कहा मोदी जी आप हमारे मालिक नहीं हैं. हम अगर रहेंगे तो अपने हक से रहेंगे और जो चाहेंगे वो करेंगे तुम हमारे मालिक नहीं हो बल्कि हम खुद अपने मालिक हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा एक पुलिस वाला जो कानून की रक्षा कर रहा था मोदी के बदमाशों ने उसे मार डाला. तब आपने आंसू नहीं बहाया.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: NH पर आम लोगों की आवाजाही रोके जाने से भड़के महबूबा-फारूक
जब कश्मीरियों पर हमले हो रहे थे तो क्या आपने आवाज़ उठायी क्या आपने दिल जोड़े आप समझते हैं कि हम आपके गुलाम हैं. हम जब महाराज के गुलाम नहीं बने तो आपके क्या बनेंगे ?
उन्होंने कहा कि आज मोदी जी ने सड़क बंद कर ली है जबकि कारगिल की लड़ाई के दौरान भी सड़के बंद नहीं हुई थी. सच तो यह है कि आज मोदी अपने वादे पूरे करने में फेल हो गए .
उन्होंने कहा कि मैं जनता था कि चुनाव से पहले मोदी पाकिस्तान पर छोटा सा हमला करके इस तरह पेश करेगा जैसे कोई हनुमान आ गया.
उन्होंने आरएसएस पर भड़ास निकालते हुए कहा कि गांधी को मारने वाले यह ही लोग हैं जो आज दिल्ली में हुकुमत कर रहे हैं.