ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म मामला : आग में झुलसती युवती को देखकर भी कोई नहीं जुटा सका मदद की हिम्मत

उन्नाव रेप पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक चलते हुए मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन कोई उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. लोगों को लग रहा था कि वह इंसान नहीं, बल्कि कोई शैतानी साया है. पढ़ें पूरी खबर...

eyewitness-of-up-rape-victim
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली/उन्नाव : उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गंभीर रूप से झुलसी कथित बलात्कार पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक चलते हुए मदद की गुहार लगाती रही.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे रवीन्द्र नामक व्यक्ति ने संवाददाताओं को बताया कि उसने देखा कि गंभीर रूप से जली हुई युवती मदद की गुहार लगाती हुई दौड़ती आ रही थी. इस तरह उसने लगभग एक किलोमीटर का सफर तय किया.

रवीन्द्र ने बताया कि उसकी गंभीर हालत को देखकर किसी ने भी उसकी मदद के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं की. उन्हें खुद यह लगा कि यह कोई इंसान नहीं, बल्कि कोई शैतानी साया है.

उन्होंने बताया कि युवती जब उनके करीब पहुंची तो वह भी घबरा गए लेकिन जल्द ही माजरा समझ में आ गया. इस पर उन्होंने पुलिस की 112 नंबर सेवा पर फोन किया. युवती ने खुद पुलिस को आपबीती बताई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया

मालूम हो कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने शिवम और शुभम नामक युवकों पर 12 दिसंबर 2018 को बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था.

युवती मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली रवाना होने के लिए सुबह करीब चार बजे बैसवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी. तभी रास्ते में बिहार-मौरांवा मार्ग पर सुरेश और रमेश (बदले हुए नाम) ने अपने साथियों की मदद से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी.

करीब 90 फीसद तक जल चुकी उस लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे देर शाम एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

नई दिल्ली/उन्नाव : उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गंभीर रूप से झुलसी कथित बलात्कार पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक चलते हुए मदद की गुहार लगाती रही.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे रवीन्द्र नामक व्यक्ति ने संवाददाताओं को बताया कि उसने देखा कि गंभीर रूप से जली हुई युवती मदद की गुहार लगाती हुई दौड़ती आ रही थी. इस तरह उसने लगभग एक किलोमीटर का सफर तय किया.

रवीन्द्र ने बताया कि उसकी गंभीर हालत को देखकर किसी ने भी उसकी मदद के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं की. उन्हें खुद यह लगा कि यह कोई इंसान नहीं, बल्कि कोई शैतानी साया है.

उन्होंने बताया कि युवती जब उनके करीब पहुंची तो वह भी घबरा गए लेकिन जल्द ही माजरा समझ में आ गया. इस पर उन्होंने पुलिस की 112 नंबर सेवा पर फोन किया. युवती ने खुद पुलिस को आपबीती बताई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया

मालूम हो कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने शिवम और शुभम नामक युवकों पर 12 दिसंबर 2018 को बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था.

युवती मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली रवाना होने के लिए सुबह करीब चार बजे बैसवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी. तभी रास्ते में बिहार-मौरांवा मार्ग पर सुरेश और रमेश (बदले हुए नाम) ने अपने साथियों की मदद से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी.

करीब 90 फीसद तक जल चुकी उस लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे देर शाम एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.UNNAO DEL138
UP-UNNAO-EYEWITNESS
UP rape victim set afire: eyewitness recalls horrific sight
          Unnao (UP), Dec 5 (PTI) The sight of the rape victim set afire and running for help early Thursday sent shivers down the spine of local people.
          Ravindra, who sitting by the roadside then, told reporters that he was so frightened that he actually went to pick up his stick.
          It was only when she came nearer that I found she was severely burnt, he said. She had been calling out for help, he added.
          Ravindra said he called police and the woman herself talked on them on the phone.
          The police arrived soon and she was taken to the local community health centre, he said.
          She was later transferred to a district hospital and then to Lucknow.
          The woman, who suffered 90 per cent burn injuries, was flown to Delhi in the evening for admission at Safdarjung Hospital, officials said.
          Five men who allegedly set her ablaze were arrested.
          Two of them were accused of raping her last year. One of the two was arrested then but recently let out on bail, police said.
          The rape victim was on her way to Rae Bareli to attend a court hearing when she was attacked.
          Inspector General (Law and Order) Pravin Kumar said in Lucknow that the police would seek fast track prosecution in the case. PTI SAB
ASH
ASH
12052040
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.