रायगड : महाराष्ट्र के रायगड में सोमवार देर रात धमाके की खबर मिली. खोपोली क्षेत्र में स्थित एक स्टील प्लांट में अचानक हुए इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई है. एक शख्स के घायल होने की खबर है.
ब्लास्ट में मृतकों की पहचान दिनेश चह्वाण (55) और प्रमोद शर्मा (30) के रूप में की गई है. साथ ही घायल सुभाष वंजले (55) को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.
फिलहाल, प्लांट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
इससे पहले इस वर्ष भारत में विशाखापट्टनम में स्टराइन गैस प्लांट में गैस लीक होने की घटना सामने आई थी, जिसमें 1000 लोग घायल हो गए थे. उसके बाद छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां खुले टैंक में सफाई करते समय जहरीली गैस निकलने से सात लोगों की मौत हो गई थी.
इसके अलावा विशाखापट्टनम के परवाड़ा इलाके में जेएन फार्मा से गैस लीक होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद तमिलवाडु स्थित एनएलसी इंडिया लिमिटेड के थर्मल पॉवर स्टेशन यूनिट में बॉयकल फटने से पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.