ETV Bharat / bharat

एस जयशंकर ने किया रात्री भोज का आयोजन, पाक उप उच्चायुक्त हुए शामिल

विदेश मंत्रालय ने एक भोज का आयोजन किया. पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त भी इसमें शामिल हुअ. कई अन्य देशों के प्रतिनिधित्व भी इसमें शामिल हुए .

एस जयशंकर
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत के अंतरराष्ट्रीय दायरे को बढ़ाने के प्रयास में केंद्रीय विदेश मंत्री ने एक रात्री भोज का आयोजन किया. इसमें अलग-अलग देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया.

शनिवार को इस भोज में पाकिस्तान की ओर उप उच्चायुक्त, सैयद हैदर शाह शामिल हुए. इसके साथ ही कई अन्य लोग भी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद रहे.

सूत्रों के आधार पर विदेश मंत्रालय में आयोजन हुआ. यहां विदेश मंत्री जयशंकर ने अगले पांच सालों में भारत की विदेश रणनीति पर चर्चा की. कई राजदूतों से विदेश मंत्री ने अनौपचारिक तौर पर बातचीत भी की.

डॉ जयशंकर ने विस्तार से राजदूतों को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में किस तरह से भारत वैश्विक जिम्मेदारियों को संभालने वाला है. साथ ही भारत के विश्व स्तरीय काम के क्या नतीजे आएंगे इस पर भी चर्चा की गई.

बता दें, भारत सरकार की रणनीतियों में विदेश नीति सबसे अहम हिस्सा है. यह आयोजन भारत के लंबे समय के सहयोगियों के अलावा कई अन्य देशों के साथ जुड़ाव को आगे बढ़ाने के प्रति भारत सरकार की गंभीरता को स्थापित करता है.

नई दिल्ली: भारत के अंतरराष्ट्रीय दायरे को बढ़ाने के प्रयास में केंद्रीय विदेश मंत्री ने एक रात्री भोज का आयोजन किया. इसमें अलग-अलग देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया.

शनिवार को इस भोज में पाकिस्तान की ओर उप उच्चायुक्त, सैयद हैदर शाह शामिल हुए. इसके साथ ही कई अन्य लोग भी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद रहे.

सूत्रों के आधार पर विदेश मंत्रालय में आयोजन हुआ. यहां विदेश मंत्री जयशंकर ने अगले पांच सालों में भारत की विदेश रणनीति पर चर्चा की. कई राजदूतों से विदेश मंत्री ने अनौपचारिक तौर पर बातचीत भी की.

डॉ जयशंकर ने विस्तार से राजदूतों को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में किस तरह से भारत वैश्विक जिम्मेदारियों को संभालने वाला है. साथ ही भारत के विश्व स्तरीय काम के क्या नतीजे आएंगे इस पर भी चर्चा की गई.

बता दें, भारत सरकार की रणनीतियों में विदेश नीति सबसे अहम हिस्सा है. यह आयोजन भारत के लंबे समय के सहयोगियों के अलावा कई अन्य देशों के साथ जुड़ाव को आगे बढ़ाने के प्रति भारत सरकार की गंभीरता को स्थापित करता है.

Intro:(No visuals as none of the media houses were invited for the event. Kindly use Dr. Jaishankar's image)

In a bid to expand India's global outreach, External Affairs Minister Dr. S Jaishankar hosted dinner for all heads of mission in New Delhi's hotel on Saturday.


Body:The MEA organised dinner was attended by Pakistan's Deputy High Commissioner Syed Haider Shah as well.

According to sources at the MEA, the External Affairs Minister Dr. Jaishankar spoke about India's foreign policy in the next five years. He had informal chat with many of the envoys as well.

Dr. Jaishankar also explained envoys about how India is ready to share global responsibilities and be part of shaping global outcomes.



Conclusion:Foreign policy has been a vital part of Modi government's agenda. This event further establishes their seriousness towards stepping up engagements with many other countries apart from India's long time allies.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.