नई दिल्ली: भारत के अंतरराष्ट्रीय दायरे को बढ़ाने के प्रयास में केंद्रीय विदेश मंत्री ने एक रात्री भोज का आयोजन किया. इसमें अलग-अलग देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया.
शनिवार को इस भोज में पाकिस्तान की ओर उप उच्चायुक्त, सैयद हैदर शाह शामिल हुए. इसके साथ ही कई अन्य लोग भी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद रहे.
सूत्रों के आधार पर विदेश मंत्रालय में आयोजन हुआ. यहां विदेश मंत्री जयशंकर ने अगले पांच सालों में भारत की विदेश रणनीति पर चर्चा की. कई राजदूतों से विदेश मंत्री ने अनौपचारिक तौर पर बातचीत भी की.
डॉ जयशंकर ने विस्तार से राजदूतों को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में किस तरह से भारत वैश्विक जिम्मेदारियों को संभालने वाला है. साथ ही भारत के विश्व स्तरीय काम के क्या नतीजे आएंगे इस पर भी चर्चा की गई.
बता दें, भारत सरकार की रणनीतियों में विदेश नीति सबसे अहम हिस्सा है. यह आयोजन भारत के लंबे समय के सहयोगियों के अलावा कई अन्य देशों के साथ जुड़ाव को आगे बढ़ाने के प्रति भारत सरकार की गंभीरता को स्थापित करता है.