बीकानेर: राजस्थान के श्री डूंगरगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. श्री डूंगरगढ़ के निवासी और मुंबई में रह रहे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद परिजन एयरलिफ्ट कर शव को श्री डूंगरगढ़ लाए. लेकिन जब शव को ताबूत से निकाला गया तो परिजनों के होश उड़ गए.
दरअसल, ताबूत में किसी और व्यक्ति का शव था. ऐसे में तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पूरे मामले की तहकीकात शुरू की गई. वहीं मामले की जांच में सामने आया कि मुंबई से चार ताबूत अलग-अलग जगह पर रवाना किए गए थे. इनमें श्री डूंगरगढ़ निवासी सीताराम पुरोहित के शव को जिस ताबूत में रखा जाना था, उसकी जगह भुवनेश्वर के किसी व्यक्ति के शव को रख दिया गया. जबकि ताबूत के ऊपर सीताराम पुरोहित का ही नाम लिखा था.
पढ़ें- किसानों ने लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
प्रारंभिक तौर पर यह पूरी लापरवाही एयरपोर्ट की डेविड पिंटू कूलर कंपनी की ओर से सामने आई है, जिसने ताबूत में शव को रखते समय अदला-बदली हो गई और जो शव भुवनेश्वर जाना था, वह जयपुर होते हुए श्री डूंगरगढ़ पहुंच गया.
हालांकि, अब परिजनों को सूचना दे दी गई है और बताया जा रहा है कि भुनेश्वर से सीताराम पुरोहित के शव को वापस जयपुर रवाना कर दिया गया है. बता दें, शव वापस गुरुवार देर रात तक जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंच जाएगा.