जयपुर : राजधानी जयपुर कोरोना वायरस का अब हॉटस्पॉट बन गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 678 पर पहुंच गया है. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जयपुर के रामगंज में 65 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
आज अजमेर से पांच, अलवर से छह, बांसवाड़ा से 37, भरतपुर से नौ, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 24, चूरू से 11, दौसा से आठ, धौलपुर से एक, डूंगरपुर से पांच, जयपुर से 286, जैसलमेर से 28, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 43, करौली से तीन, पाली से दो, सीकर से एक, टोंक से 45, उदयपुर से चार, प्रतापगढ़ से दो, नागौर से एक मामला सामने आया है.
वहीं, कोटा से 33, झालावाड़ से 12 साथ ही बाड़मेर से एक मामला देखने को मिला है. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 50 लोग और इटली से दो लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव
बुलंदशहर के डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत, दिल्ली में चल रहा था इलाज
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 50 लोग और इटली से दो लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 24,857 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 22,593 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1,586 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.