ETV Bharat / bharat

आतंकियों से मुठभेड़ में चंपावत का लाल शहीद, पिता ने कहा- शहादत पर गर्व है - आतंकियों के साथ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 18 कुमाऊं (अभी 50 आरआर) के जवान राहुल रैंसवाल शहीद हो गए. राहुल के अलावा एक पुलिस जवान भी शहीद हुआ.

etvbharat
शहीद के परिजन
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:15 AM IST

चंपावत : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चंपावत के लाल राहुल रैंसवाल शहीद हो गए. राहुल के अलावा एक पुलिस जवान भी शहीद हुआ.

वहीं शहीद राहुल रैंसवाल की शहादत पर पिता को गर्व है. शहीद के पिता विरेंदर रैंसवाल ने कहा, 'अगर मैं राहुल के साथ होता तो चार दुश्मनों को मैं भी फाड़ देता.'

तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी और 50 आरआर के जवान राहुल का परिवार अभी उत्तराखंड में चंपावत के कनल गांव में रहता है. अभी राहुल का पार्थिव शरीर चंपावत नहीं लाया गया है, लेकिन राहुल की शहादत की खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लग गई है.

शहीद जवान राहुल के परिजन.

राहुल की शहादत की खबर से परिवार में मातम छा गया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन इन सबके बीच राहुल के पिता को, जो खुद पूर्व सैनिक रह चुके हैं. बेटे की शहादत पर गर्व है. वह कहते हैं, 'मैं भी अगर राहुल के साथ होता तो चार आतंकियों को फाड़ देता.'

वहीं राहुल के घर पहुंचे लोगों ने इस शहादत को नमन करते हुए कहा, 'हमारी सेना और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. एक के बदले चार दुश्मनों के शव आने चाहिए.

ये भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

राहुल 2012 में फौज में भर्ती हुए थे जबकि शहीद के बड़े भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में हैं. अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया ने बताया कि शहीद राहुल रैंसवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.

गौरतलब है कि आतंकियों से मुठभेड़ में राहुल के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ राजोरी निवासी शाहबाज अहमद भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

चंपावत : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चंपावत के लाल राहुल रैंसवाल शहीद हो गए. राहुल के अलावा एक पुलिस जवान भी शहीद हुआ.

वहीं शहीद राहुल रैंसवाल की शहादत पर पिता को गर्व है. शहीद के पिता विरेंदर रैंसवाल ने कहा, 'अगर मैं राहुल के साथ होता तो चार दुश्मनों को मैं भी फाड़ देता.'

तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी और 50 आरआर के जवान राहुल का परिवार अभी उत्तराखंड में चंपावत के कनल गांव में रहता है. अभी राहुल का पार्थिव शरीर चंपावत नहीं लाया गया है, लेकिन राहुल की शहादत की खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लग गई है.

शहीद जवान राहुल के परिजन.

राहुल की शहादत की खबर से परिवार में मातम छा गया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन इन सबके बीच राहुल के पिता को, जो खुद पूर्व सैनिक रह चुके हैं. बेटे की शहादत पर गर्व है. वह कहते हैं, 'मैं भी अगर राहुल के साथ होता तो चार आतंकियों को फाड़ देता.'

वहीं राहुल के घर पहुंचे लोगों ने इस शहादत को नमन करते हुए कहा, 'हमारी सेना और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. एक के बदले चार दुश्मनों के शव आने चाहिए.

ये भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

राहुल 2012 में फौज में भर्ती हुए थे जबकि शहीद के बड़े भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में हैं. अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया ने बताया कि शहीद राहुल रैंसवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.

गौरतलब है कि आतंकियों से मुठभेड़ में राहुल के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ राजोरी निवासी शाहबाज अहमद भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

Intro:शहीद राहुल के पिता ने कहा अगर राहुल के साथ होता 4 दुश्मनों को को मैं भी फाड़ देता।
- राहुल के घर में लगे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे


चंपावत जिले के रहने वाले हैं शहीद राहुल रैंसवाल
तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी और 50 आरआर के जवान राहुल का परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में रहता है।
अभी राहुल का पार्थिव शरीर चंपावत नहीं पहुंचा है लेकिन राहुल की शहादत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लग गयी है। राहुल के घर में काफी गमगीन माहौल है दुख बांटने वालों की भीड़ लगी है ।लेकिन इन सबके बीच राहुल के पिता जो कि पूर्व सैनिक रह चुके हैं । उन्हें राहुल की शहादत पर बहुत गर्व है वह कहते हैं मैं भी अगर राहुल के साथ होता तो चार आतंकियों को फाड़ देता। वही राहुल के घर पहुंचे सेना के जवान राहुल की शहादत को नमन करते हुए कहते हैं हमारी सेना और प्रधानमंत्री को करारा जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए एक के बदले 4 शव दुश्मन आने चाहिए।
वहीं इस गमगीन माहौल के बीच राहुल के घर में लगे वंदे मातरम भारत माता की जय और राहुल रन सवाल जिंदाबाद नारे से वातावरण गूंज उठा।
Body:दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ख्रीव में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चंपावत के जांबाज जवान राहुल रैंसवाल और पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए।



आज शाम तक पहुंच सकती है पार्थिव देह
आतंकियों के हमले में 18 कुमाऊं (अभी 50 आरआर) के जवान राहुल रैंसवाल की शहादत हो गई। उनके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ राजोरी निवासी शाहबाज अहमद भी शहीद हो गए। दो आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना आई, लेकिन तलाशी के दौरान किसी का शव बरामद नहीं हो पाया। इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है।

Conclusion:शहीद राहुल रैंसवाल (25) के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल इस वक्त पत्नी हरू देवी के साथ चंपावत के कनलगांव में रहते हैं। शहादत की खबर से परिवार में मातम छा गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी शहीद के परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं।

राहुल 2012 में फौज में भर्ती हुआ था। जबकि शहीद का बड़ा भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में है। और इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है। अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया ने बताया कि शहीद राहुल रैंसवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। शहीद की पार्थिव
बाइट 1 विरेंदर रनसवाल शहीद राहुल के पिता
बाइट2- पदम सिंह पूर्व फौजी इंजीनियर रेजीमेंट
बाइट3- हवलदार सोबन सिंह पूर्व फौजी राहुल की पड़ोसी
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.