भुवनेश्वर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बेहोश गर्भवती महिला को मलकानगिरी जिले में चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद की. बाद में उसने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया.
बीएसएफ के अनुसार मलकानगिरी जिले के डाइके-तृतीय में सैनिकों ने पांच सितंबर को गर्भवती महिला पूर्णिमा हेंटल को बेहोश अवस्था में एक मोटरबोट पर देखा. उनके साथ उसके रिश्तेदार और नाव में एक आशा कार्यकर्ता भी थी.
पढ़ें- बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा
बीएसएफ के जवानों ने तुरंत सहायता के लिए एम्बुलेंस बुलाया और महिला को मलकानगिरी के जिला अस्पताल में पहुंचाया. बीएसएफ ने कहा कि महिला ने एम्बुलेंस के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान बीएसएफ टीम ने महिला को मच्छरदानी, चादर, तौलिया हाथ और सूती कपड़े जैसी आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान कीं.