नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में हिंसा से जूझ रहे डॉक्टरों की हड़ताल से अब ममता सरकार निशाने पर आ गई है. डॉक्टरों की यह हड़ताल लगभग पूरे देश में फैलती जा रही है.
गौरतलब है, बंगाल में लगातार बढ़ रही हिंसा एवं जूनियर डॉक्टर की पिटाई के बाद कई अस्पतालों में डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था. डॉक्टरों का कहना था कि वह ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते.
वहीं भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ममता सरकार यदि समय रहते इसे संभाल लेती तो पूरे देश में ऐसे हालात देखने को नहीं मिलते.
इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ममता के शासन को कुशासन बताया. उन्होंने कहा कि ममता राज में डॉक्टर की इतनी पिटाई की गई है कि जो डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं उन्हें खुद इलाज की जरूरत पड़ गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अभी वॉचडॉग का काम कर रही है. समय आने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ेंः प. बंगाल में हड़ताल, समर्थन में उतरे दिल्ली समेत कई राज्यों के डॉक्टर, मरीज परेशान
सुदेश वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल सरकार अगर समय रहते इस मामले को सुलझा लेती तो बाकी अस्पतालों में यह स्थिति नहीं पैदा होती. वर्मा ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि ममता कुछ सुन नहीं रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि ममता को समझना होगा कि डॉक्टर्स सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हैं. उन्हें जल्द ही कोई कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी केंद्र सरकार वेट एंड वॉच की पॉलिसी ही अपनाएगी.