हैदराबाद: रविवार को तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शहर में तनाव और पथराव के चलते यह गिरफ्तारी की गई.
शहर के अम्बरपेट इलाके में तनाव जैसा माहौल बन गया था. जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने अंबरपेट में सड़क के चौड़ीकरण के लिए एक ढांचा गिराने का आदेश दिया था. लेकिन कुछ वर्ग के लोगों को इससे कड़ी आपत्ति थी.
इस मामले में पहले तो जमकर विरोध हुआ लेकिन जब बात नहीं बनी तो दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद जमकर पथराव भी हुआ.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यह पथराव इतना जबरदस्त था कि इसमें पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल हो गए.
पुलिस का कहना है कि स्थिति को अब नियंत्रण में कर लिया गया है.