श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा की अनुपलब्धता को देखते हुए सेना ने अपने भर्ती अभियान के लिये ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक के लिये बढ़ा दी है. रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
रियासी जिले में होने वाली 10 दिवसीय भर्ती मुहिम का समय फिर से निर्धारित किया गया है.
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाये जाने के बाद पांच अगस्त से जम्मू कश्मीर में टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बंद है.
रियासी के तलवारा में जम्मू कश्मीर के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में होने वाली सैन्य भर्ती का समय पहले एक से 10 सितंबर तय किया गया था. इसे अब बदलकर तीन से 12 सितंबर कर दिया गया है.
पढ़ेंः मोदी की वजह से पूरी दुनिया में हो रही है लद्दाख की चर्चाः जामयांग शेरिंग
इस मुहिम में रियासी, राजौरी, पुंछ, रामबन, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.