ETV Bharat / bharat

कोलकाता में 35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की पुरातन मूर्तियां बरामद - पुरातन मूर्तियां बरामद

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह 25 बेशकीमती मूर्तियां कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर बांग्लादेश भेजी जा रही थी.

कोलकाता में मूर्तियां बरामद
कोलकाता में मूर्तियां बरामद
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली : कोलकाता कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने वेस्ट बंगाल के साउथ दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट से बांग्लादेश स्मगलिंग की जा रही 25 बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां जब्त की है, जिनकी कीमत लगभग 35 करोड़ 30 लाख रुपये है.

बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां जब्त

कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर भेजी जा रही थी मूर्तियां
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह 25 बेशकीमती मूर्तियां कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर बांग्लादेश भेजी जा रही थी. जिनमें भगवान के 7 मूर्तियां, हिंदू और जैन मंदिर की आकृति में अष्ट धातु से बनी 7 मूर्तियां और 9वीं से 16वीं शताब्दी के बीच बनी टेराकोटा की 11 मूर्तियां शामिल है.

antique-idols-seized-in-kolkata-customs-commissionerate
बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां

जनवरी महीने में भी कस्टम ने जब्त की थी 7 मूर्तियां
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 के जनवरी महीने में कस्टम अधिकारियों ने ऐसी 7 और मूर्तियां भी जब्त की थी. जिनकी कीमत 11 करोड़ थी. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इस तरह की स्मगलिंग पर भी नजर रखनी शुरू कर दी थी

antique idantique-idols-seized-in-kolkata-customs-commissionerateols
पुरातन मूर्तियां
antique idols
पुरातन मूर्तियां

नई दिल्ली : कोलकाता कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने वेस्ट बंगाल के साउथ दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट से बांग्लादेश स्मगलिंग की जा रही 25 बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां जब्त की है, जिनकी कीमत लगभग 35 करोड़ 30 लाख रुपये है.

बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां जब्त

कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर भेजी जा रही थी मूर्तियां
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह 25 बेशकीमती मूर्तियां कालियागंज बॉर्डर से ट्रक में भरकर बांग्लादेश भेजी जा रही थी. जिनमें भगवान के 7 मूर्तियां, हिंदू और जैन मंदिर की आकृति में अष्ट धातु से बनी 7 मूर्तियां और 9वीं से 16वीं शताब्दी के बीच बनी टेराकोटा की 11 मूर्तियां शामिल है.

antique-idols-seized-in-kolkata-customs-commissionerate
बेशकीमती और ऐतिहासिक मूर्तियां

जनवरी महीने में भी कस्टम ने जब्त की थी 7 मूर्तियां
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 के जनवरी महीने में कस्टम अधिकारियों ने ऐसी 7 और मूर्तियां भी जब्त की थी. जिनकी कीमत 11 करोड़ थी. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इस तरह की स्मगलिंग पर भी नजर रखनी शुरू कर दी थी

antique idantique-idols-seized-in-kolkata-customs-commissionerateols
पुरातन मूर्तियां
antique idols
पुरातन मूर्तियां
Last Updated : Aug 26, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.