ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : IAS अधिकारी का इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र के साथ हो रहा समझौता

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:13 PM IST

सेंथिल 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे. उन्हें 2017 में दक्षिण कन्नड़ का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था.आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने इस्तीफा देते हुए कहा यह किसी तरह से किसी घटना या किसी भी व्यक्ति विशेष के कारण नही है. पढ़ें पूरी खबर

आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल

मेंगलुरू: कर्नाटक के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने सेवा से इस्तीफा दे दिया और अपने 'मित्रों' को एक पत्र लिखकर कहा कि 'लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है.'

सेंथिल दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त हैं.

सेंथिल ने हालांकि कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. लेकिन अपने 'मित्रों' को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि सिविल सेवक के रूप में उनका सरकार में बने रहना अनैतिक होगा जब 'लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है.'

Dy commissioner in K'taka resigns
आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल का लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि इस्तीफा किसी भी तरह से किसी घटना या किसी व्यक्ति विशेष से नहीं जुड़ा हुआ है.

उन्होंने अपने पत्र में कहा, 'डीके (दक्षिण कन्नड़) के लोग और जन प्रतिनिधि मेरे प्रति बेहद उदार रहे हैं और मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे जो काम सौंपा गया था, उसे मैं बीच में ही छोड़ रहा हूं.'

सेंथिल ने यह भी कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि आने वाले दिन देश के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे और सब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका आईएएस से बाहर रहना बेहतर होगा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटने पर आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी सेंथिल 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्हें 2017 में दक्षिण कन्नड़ का उपायुक्त बनाया गया था.

पिछले महीने, एक अन्य आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सेवा से इस्तीफा दे दिया था.

इसके पहले भी जनवरी में 2009 परीक्षा में कश्मीर से देश के पहले टॉपर आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने इस्तीफा दे दिया था और बाद में एक राजनीतिक पार्टी जेएंडके पीपल्स मूवमेंट का भी गठन किया.

मेंगलुरू: कर्नाटक के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने सेवा से इस्तीफा दे दिया और अपने 'मित्रों' को एक पत्र लिखकर कहा कि 'लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है.'

सेंथिल दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त हैं.

सेंथिल ने हालांकि कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. लेकिन अपने 'मित्रों' को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि सिविल सेवक के रूप में उनका सरकार में बने रहना अनैतिक होगा जब 'लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है.'

Dy commissioner in K'taka resigns
आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल का लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि इस्तीफा किसी भी तरह से किसी घटना या किसी व्यक्ति विशेष से नहीं जुड़ा हुआ है.

उन्होंने अपने पत्र में कहा, 'डीके (दक्षिण कन्नड़) के लोग और जन प्रतिनिधि मेरे प्रति बेहद उदार रहे हैं और मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे जो काम सौंपा गया था, उसे मैं बीच में ही छोड़ रहा हूं.'

सेंथिल ने यह भी कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि आने वाले दिन देश के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे और सब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका आईएएस से बाहर रहना बेहतर होगा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटने पर आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी सेंथिल 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्हें 2017 में दक्षिण कन्नड़ का उपायुक्त बनाया गया था.

पिछले महीने, एक अन्य आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सेवा से इस्तीफा दे दिया था.

इसके पहले भी जनवरी में 2009 परीक्षा में कश्मीर से देश के पहले टॉपर आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने इस्तीफा दे दिया था और बाद में एक राजनीतिक पार्टी जेएंडके पीपल्स मूवमेंट का भी गठन किया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MANGALURU MDS4
KA-LD IAS-RESIGNS
Dy commissioner in K'taka resigns, says building blocks of democracy compromised

(Eds: Adding details)
          Mangaluru, Sep 6 (PTI) Karnataka IAS officer S Sasikanth Senthil submitted his resignation from the service on Friday, telling 'friends' in a letter that the "fundamental building blocks of democracy are being compromised in an unprecedented manner".
          Senthil is the Dakshina Kannada district deputy commissioner.
          Though Senthil stated it was a personal decision, he said in a letter to 'friends' that it is unethical for him to continue as a civil servant in the government when the "fundamental building blocks of democracy are being compromised in an unprecedented manner".
          He said the resignation was not in any way connected to any event or a particular person.
          "The people and the public representatives of DK (Dakshina Kannada) have been extremely kind to me and I owe an apology to them for discontinuing the job vested on me midway," he said in the letter.
          Senthil also said he felt the coming days will present extremely difficult challenges to the basic fabric of the nation and that he will be better off outside the IAS to continue work at making life better for all.
          "It simply cannot be business as usual anymore," he said.
          Senthil, who belongs to Tamil Nadu, is a 2009 batch Indian Administrative Service officer. He was made deputy commissioner of Dakshina Kannada in 2017. He previously served as deputy commissioner in other parts of the state, including Raichur.
          The post of deputy commissioner is known as district collector in some other parts of the country.
          Last month, another IAS officer, Kannan Gopinathan, resigned from service because of restrictions imposed in Jammu and Kashmir. Gopinathan held the post of secretary of power, urban development and agriculture departments in the Dadra and Nagar Haveli administration.
          In January, IAS officer Shah Faesal, who had been in the limelight since becoming the first Kashmiri to top the exam in 2009, resigned to protest the "unabated" killings in Kashmir and the marginalisation of Indian Muslims. He subsequently formed a political party, the J&K Peoples Movement. PTI MVG GMS RS SS
MIN
MIN
09061419
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.