ETV Bharat / bharat

6 लोगों को गब्बर स्टाइल में पीटने वाले पर FIR, सफाई में उगला जहर- 'वो गला काटें और हम पीटें भी ना'

वैशाली में गब्बर स्टाइल में 6 मुस्लिम युवकों की पिटाई (Vaishali News Update ) करने वाले आरोपी ने कहा वह चैलेंज करके गला काट रहे हैं, और हम क्या पीट भी नहीं सकते. वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर होने के बाद आरोपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं पूरी पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

आर्यन सिंह
आर्यन सिंह
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:38 PM IST

वैशाली : गब्बर स्टाइल में 6 लोगों की पिटाई करने वाले आरोपी पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. दरअसल 6 मुस्लिम युवकों (Suspected Youths Assaulted case In Vaishali) को बसहा बैल (Basha Bail) के साथ भिक्षाटन करते हुए VHP और बजरंग दल (Vaishali Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था. उनसे नाम पता उगलवाने के लिए उनकी बेरहमी से पिटाई की. इसका वीडियो (Vaishali Viral Video) बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. पकड़े जाने के बाद पीड़ित युवकों ने नगर थाने के सुपुर्द किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीटने वाले हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आर्यन सिंह (Bajrang Dal Worker Aryan Singh) पर नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस को उम्मीद थी कि इसके बाद आर्यन सिंह के तेवर कम होंगे. बावजूद आर्यन सिंह पर पुलिस के द्वारा किए गए एफआईआर का कोई भी असर नहीं पड़ा. इस मामले में पुलिस जहां बैकफुट पर दिख रही है, वहीं पीटने वाला आरोपी ऊंगली टेढ़ी करने की बात कह रहा है. आरोपी आर्यन सिंह का कहना है कि दूसरी ओर चैलेंज देकर गला काटा जा रहा है, ऐसे लोगों को पीट भी नहीं सकते.

ये भी पढ़ें- गब्बर स्टाइल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 6 युवकों को पीटा, Video Viral

''जो भी करना होगा हम करेंगे. वह सरेआम गला काट रहे हैं और हम क्या पीट भी नहीं सकते. वह चैलेंज करके गला काट रहे हैं और हम थोड़ा सख्ती भी ना बरतें. कहते हैं ना कि घी निकालने के लिए ऊंगली टेढ़ी करनी पड़ती है, तो संगठन में हम लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है. जहां सीधी उंगली से घी ना निकले वहां ऊंगली थोड़ी डेढ़ी कीजिए तो हम लोग करते हैं''.- आर्यन सिंह, कार्यकर्ता, बजरंग दल.

बहरूपिया बनकर मांग रहे थे भीख: 6 मुस्लिम युवक साधु की वेशभूषा में बसहा बैल लेकर सावन में भीख मांग रहे थे. संदिग्ध दिखने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया. जब इन लोगों ने अपना भेद नहीं खोला तो बजरंगियों ने बेरहमी से पीटा. तब उन्होंने अपने बहरूपिया होने की बात कबूली. इधर इस मामले में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि ये लोग सावन में गड़बड़ी करने के लिए घूम रहे थे. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो किसी न किसी संगठन से जुड़े है और साजिश के तहत जिले में घूम रहे हैं. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि भीख मांगकर वह अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे.

''कदम घाट से कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ करने के लिए नगर थाना लाया गया था. जिसके बाद उन लोगों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसी आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है"- राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल : जिन संदिग्धों मुस्लिमों को हिंदू के भेष में घूमते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. बताया जा रहा है की प्रारंभिक पूछताछ के बाद बांड भरवा कर पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर के भी सवाल उठ रहे हैं. क्या पुलिस को इस मामले में मुकम्मल जांच नहीं करनी चाहिए थी. क्या पुलिस को इस मामले में 420 की धारा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. कई ऐसे सवाल है जिनके जवाब वैशाली पुलिस के पास नहीं है.

वैशाली : गब्बर स्टाइल में 6 लोगों की पिटाई करने वाले आरोपी पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. दरअसल 6 मुस्लिम युवकों (Suspected Youths Assaulted case In Vaishali) को बसहा बैल (Basha Bail) के साथ भिक्षाटन करते हुए VHP और बजरंग दल (Vaishali Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था. उनसे नाम पता उगलवाने के लिए उनकी बेरहमी से पिटाई की. इसका वीडियो (Vaishali Viral Video) बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. पकड़े जाने के बाद पीड़ित युवकों ने नगर थाने के सुपुर्द किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीटने वाले हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आर्यन सिंह (Bajrang Dal Worker Aryan Singh) पर नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस को उम्मीद थी कि इसके बाद आर्यन सिंह के तेवर कम होंगे. बावजूद आर्यन सिंह पर पुलिस के द्वारा किए गए एफआईआर का कोई भी असर नहीं पड़ा. इस मामले में पुलिस जहां बैकफुट पर दिख रही है, वहीं पीटने वाला आरोपी ऊंगली टेढ़ी करने की बात कह रहा है. आरोपी आर्यन सिंह का कहना है कि दूसरी ओर चैलेंज देकर गला काटा जा रहा है, ऐसे लोगों को पीट भी नहीं सकते.

ये भी पढ़ें- गब्बर स्टाइल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 6 युवकों को पीटा, Video Viral

''जो भी करना होगा हम करेंगे. वह सरेआम गला काट रहे हैं और हम क्या पीट भी नहीं सकते. वह चैलेंज करके गला काट रहे हैं और हम थोड़ा सख्ती भी ना बरतें. कहते हैं ना कि घी निकालने के लिए ऊंगली टेढ़ी करनी पड़ती है, तो संगठन में हम लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है. जहां सीधी उंगली से घी ना निकले वहां ऊंगली थोड़ी डेढ़ी कीजिए तो हम लोग करते हैं''.- आर्यन सिंह, कार्यकर्ता, बजरंग दल.

बहरूपिया बनकर मांग रहे थे भीख: 6 मुस्लिम युवक साधु की वेशभूषा में बसहा बैल लेकर सावन में भीख मांग रहे थे. संदिग्ध दिखने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया. जब इन लोगों ने अपना भेद नहीं खोला तो बजरंगियों ने बेरहमी से पीटा. तब उन्होंने अपने बहरूपिया होने की बात कबूली. इधर इस मामले में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि ये लोग सावन में गड़बड़ी करने के लिए घूम रहे थे. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो किसी न किसी संगठन से जुड़े है और साजिश के तहत जिले में घूम रहे हैं. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि भीख मांगकर वह अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे.

''कदम घाट से कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ करने के लिए नगर थाना लाया गया था. जिसके बाद उन लोगों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसी आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है"- राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल : जिन संदिग्धों मुस्लिमों को हिंदू के भेष में घूमते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. बताया जा रहा है की प्रारंभिक पूछताछ के बाद बांड भरवा कर पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर के भी सवाल उठ रहे हैं. क्या पुलिस को इस मामले में मुकम्मल जांच नहीं करनी चाहिए थी. क्या पुलिस को इस मामले में 420 की धारा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. कई ऐसे सवाल है जिनके जवाब वैशाली पुलिस के पास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.