गुवाहाटी : कांग्रेस ने छह अप्रैल को असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तमुलपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान निलंबित करने की मांग की है. इस सीट से उसके सहयोगी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रत्याशी रंगजा खुंगुर बासुमतरी चुनावों के बीच में ही भाजपा में शामिल हो गए हैं.
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा की मौजूदगी में शनिवार को मामले पर सुनवाई की, लेकिन अभी किसी फैसले की घोषणा नहीं की गई है. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के बक्सा जिले में तमुलपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के एक अप्रैल को भाजपा में शामिल होने के बाद बीपीएफ ने ईसी में शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें - प्रचार के अंतिम दिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में जेपी नड्डा का रोड शो
शनिवार रात को यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में कांग्रेस की असम ईकाई के प्रमुख रिपुन बोरा ने बासुमतरी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से असम के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया. सरमा ने बीपीएफ प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने से पहले उनके साथ बैठक की थी.
बोरा ने कहा, 'स्पष्ट है कि यह भारत के निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता के साथ ही जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के कई प्रावधानों का घोर उल्लंघन है. ऐसी परिस्थितियों में मैं आपसे बासुमतरी और हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ उचित और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. साथ ही मैं आपसे तमुलपुर निर्वाचन क्षेत्र में फौरन चुनाव प्रक्रिया रोकने का भी अनुरोध करता हूं.'