नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की कमी के बीच हाहाकार मचा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है.
वहीं, कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट के करीब 15 जज भी संक्रमित हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हालत गंभीर होने के चलते एक जज को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा. वहीं, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच को भी रद्द कर दिया गया है. कुछ न्यायाधीश पहले से ही पृथक-वास में हैं.
पढ़ें: सीनियर कांग्रेस नेता एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन
बता दें, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस इंदिरा बनर्जी के स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी ने करीब 1 महीने पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने स्टाफ न होने के चलते सभी सुनवाई जुलाई के लिए टाल दी है.