लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2021 रैंकिंग में देश के 'शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों' में जगह मिली है. एएमयू ने देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की समग्र रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है. एएमयू इस बार सात स्थान ऊपर उठकर आया है, उसे 10वीं स्थान मिला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एनआईआरएफ वर्गीकरण 2021 सूची जारी की थी.
महामारी की चुनौतियों के बावजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) अपने शताब्दी वर्ष में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और उच्च शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अमूल्य सेवाएं दे रहा है. छात्रों ने एएमयू के देश में 10वें स्थान पर होने पर खुशी जाहिर की.
विधि संकाय देश का ग्यारहवां सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. विधि संकाय पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान ऊपर उठा है और नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में इसे देश का ग्यारहवां सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित किया गया है. 2015 में एनआईआरएफ की स्थापना के बाद से यह विधि संकाय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रैंक है.
एएमयू ने कृषि क्षेत्र में तीन स्थान का सुधार किया है. ये अब भारत में 13वें स्थान पर है. मेडिकल कॉलेजों में, एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को देश के 15 सबसे प्रमुख संस्थानों में स्थान दिया गया है. इस बीच एएमयू के जिया-उद-दीन अहमद डेंटल कॉलेज को पहली बार स्थान मिला है और उसे 26वें स्थान पर रखा गया है. इंजीनियरिंग में भी एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की रैंकिंग में पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिंग की तुलना में चार स्थान का सुधार हुआ है और अब यह देश में 35 वें स्थान पर है.
कुलपति ने दी बधाई
एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर (Prof. Tariq Mansoor) ने इस उपलब्धि पर स्टाफ, वर्तमान और पूर्व छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि एएमयू को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि एएमयू की रैंकिंग समिति और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) रैंकिंग के लिए डेटा एकत्र करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उनकी गंभीरता और समर्पण तारीफ के काबिल है.
प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक है और शिक्षण, अनुसंधान और आउटरीच गतिविधियों में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
एएमयू रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. सलेम बेग (Prof. Salem Baig) ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों और मानकों में रैंकिंग में इतना सुधार छात्रों और कर्मचारियों के प्रयासों के बिना संभव नहीं.
पढ़ें- एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद
वहीं, छात्रों ने कहा कि देश के दस में से तीन उच्च शिक्षण संस्थानों को हमेशा निशाना बनाया गया है. चाहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हो, जामिया मिलिया इस्लामिया हो या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, इन पर निशाना साधा जाता है. इसके बावजूद भगवान का शुक्र है कि हमारे विश्वविद्यालय ने दसवां स्थान हासिल किया है. एएमयू के छात्रों ने कहा, 'अगर हमें टारगेट न किया जाए, अध्ययन के लिए उचित माहौल दिया जाए तो हम अपनी विश्वविद्यालय रैंकिंग में और सुधार कर सकते हैं.'
आईआईटी खोलने की मांग
छात्रों ने सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आईआईटी स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अच्छी आबादी वाले देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. केवल बनारस और कानपुर में ही IIT हैं, इसलिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी IIT परिसर खोला जाना चाहिए.