ETV Bharat / bharat

Alok Mehta Controversial Statement: '10 फीसदी आरक्षण वाले थे अंग्रेजों के दलाल, मंदिरों में बजाते थे घंटी'

लालू यादव के खास और तेजस्वी यादव के चहेते मंत्री आलोक मेहता ने विवादित बयान देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर मुसीबत में डाल दिया है. इस बार नीतीश के मंत्री ने EWS यानी 10% आरक्षण के मुद्दे पर विवादित बयान दे डाला. वहीं जब इसपर सियासी घमासान मचा तो कुछ ही घंटों में सफाई देने भी आ गए. पढ़िये पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:59 PM IST

मंत्री आलोक मेहता की अपने ही बयान पर सफाई

पटनाः राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के बयान पर बवाल मचा है. दरअसल, आलोक मेहता शनिवार को भागलपुर में गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत अंतर्गत काशील हटिया मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा में 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को कथित रूप से अंग्रेजों का दलाल बताया था. उन्होंने कहा था कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. हालांकि, रविवार को उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी. कहा, तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विकास की बात भूलकर सिर्फ राजनीति करना चाहती है BJP'- मंत्री आलोक मेहता

क्या कहा थाः राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को अंग्रेजों का दलाल बताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘जगदेव बाबू ने दलित, शोषित, पिछड़े और वंचितों के उत्थान की लड़ाई लड़ी, जिनकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है. उन्हें समाज में कोई सम्मान नहीं मिलता था. अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों एकड़ जमीन देकर जमींदार बना दिया. जबकि मेहनत, मजदूरी करने वाले आज तक भूमिहीन बने हुए हैं’ मंत्री आलोक मेहता का इशारा आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) में शामिल लोगों के लिए था.

जगदेव बाबू की बात दोहरायीः आलोक मेहता ने भागलपुर में दिये बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमने वही बात कही है जो शहीद जगदेव बाबू ने कही थीं. जगदेव बाबू का नारा था कि "सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा- नहीं चलेगा". आलोक मेहता ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है. एक फरवरी को पटना में बापू सभागार में शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह को लेकर आरजेडी के तरफ से कार्यक्रम होने वाला है. उसी को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में आलोक मेहता घूम रहे हैं. भागलपुर में भी इसी के तहत कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने जो बयान दिया था.

मंत्री आलोक मेहता
मंत्री आलोक मेहता

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: BJP से गठबंधन पर बोले वशिष्ठ नारायण सिंह- 'भविष्य की राजनीति कोई नहीं जानता'

'जमाने के हिसाब से शोषक बदलते हैं' : आलोक मेहता ने अपने बयानों की व्याख्या करते हुए कहा कि जमाने के हिसाब से शोषक और शोषित बदलते हैं. अंग्रेजों का जब जमाना था तब अंग्रेज शोषक थे और भारत के सभी लोग शोषक थे. लेकिन जब अंग्रेज चले गये तब अंग्रेजों के पिट्ठुओं और उनके दलालों ने शोषक की सत्ता संभाल ली. लोगों को शोषित होने पर मजबूर करते रहे. जगदेव बाबू ने ऐसे ही तत्वों के खिलाफ आवाज उठायी थी और संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे.

बीपी सिंह, मधु लिमेय उच्च वर्ग से आते थेः आलोक मेहता ने कहा कि-मैंने जो 10 प्रतिशत की बात कही, वो 10 प्रतिशत किसी जाति पर आक्षेप बिल्कुल नहीं है. यह ऐसा वर्ग है जो शोषक की भूमिका में रहता है और वह बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि बीपी सिंह, मधु लिमेय, राम मनोहर लोहिया जैसे नेता उच्च वर्ग से आते थे. इन नेताओं ने समाजवाद का समर्थन किया. शोषण के विरुद्ध उनलोगों ने आवाज उठायी.

'घंटी बजाने' का समझाया मतलबः मंत्री ने कहा कि बीजेपी सियासत में विकास के मुद्दों को भूलती जा रही है. मंदिर के पुजारी को सत्ता पर बैठाने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का उदाहरण देख लीजिए. कल तक मंदिर में घंटा बजाने वाले लोग जाकर सियासत कर रहे हैं और लोगों को घंटा बजाना सिखाया जा रहा है. इसी पर घंटी बजाने वाला बयान है. उन्होंने कहा कि सत्ता हस्तांतरण को अनोखे रूप में पेश किया जा रहा है.

मंत्री आलोक मेहता की अपने ही बयान पर सफाई

पटनाः राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के बयान पर बवाल मचा है. दरअसल, आलोक मेहता शनिवार को भागलपुर में गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत अंतर्गत काशील हटिया मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा में 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को कथित रूप से अंग्रेजों का दलाल बताया था. उन्होंने कहा था कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. हालांकि, रविवार को उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी. कहा, तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विकास की बात भूलकर सिर्फ राजनीति करना चाहती है BJP'- मंत्री आलोक मेहता

क्या कहा थाः राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को अंग्रेजों का दलाल बताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘जगदेव बाबू ने दलित, शोषित, पिछड़े और वंचितों के उत्थान की लड़ाई लड़ी, जिनकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है. उन्हें समाज में कोई सम्मान नहीं मिलता था. अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों एकड़ जमीन देकर जमींदार बना दिया. जबकि मेहनत, मजदूरी करने वाले आज तक भूमिहीन बने हुए हैं’ मंत्री आलोक मेहता का इशारा आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) में शामिल लोगों के लिए था.

जगदेव बाबू की बात दोहरायीः आलोक मेहता ने भागलपुर में दिये बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमने वही बात कही है जो शहीद जगदेव बाबू ने कही थीं. जगदेव बाबू का नारा था कि "सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा- नहीं चलेगा". आलोक मेहता ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है. एक फरवरी को पटना में बापू सभागार में शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह को लेकर आरजेडी के तरफ से कार्यक्रम होने वाला है. उसी को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में आलोक मेहता घूम रहे हैं. भागलपुर में भी इसी के तहत कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने जो बयान दिया था.

मंत्री आलोक मेहता
मंत्री आलोक मेहता

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: BJP से गठबंधन पर बोले वशिष्ठ नारायण सिंह- 'भविष्य की राजनीति कोई नहीं जानता'

'जमाने के हिसाब से शोषक बदलते हैं' : आलोक मेहता ने अपने बयानों की व्याख्या करते हुए कहा कि जमाने के हिसाब से शोषक और शोषित बदलते हैं. अंग्रेजों का जब जमाना था तब अंग्रेज शोषक थे और भारत के सभी लोग शोषक थे. लेकिन जब अंग्रेज चले गये तब अंग्रेजों के पिट्ठुओं और उनके दलालों ने शोषक की सत्ता संभाल ली. लोगों को शोषित होने पर मजबूर करते रहे. जगदेव बाबू ने ऐसे ही तत्वों के खिलाफ आवाज उठायी थी और संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे.

बीपी सिंह, मधु लिमेय उच्च वर्ग से आते थेः आलोक मेहता ने कहा कि-मैंने जो 10 प्रतिशत की बात कही, वो 10 प्रतिशत किसी जाति पर आक्षेप बिल्कुल नहीं है. यह ऐसा वर्ग है जो शोषक की भूमिका में रहता है और वह बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि बीपी सिंह, मधु लिमेय, राम मनोहर लोहिया जैसे नेता उच्च वर्ग से आते थे. इन नेताओं ने समाजवाद का समर्थन किया. शोषण के विरुद्ध उनलोगों ने आवाज उठायी.

'घंटी बजाने' का समझाया मतलबः मंत्री ने कहा कि बीजेपी सियासत में विकास के मुद्दों को भूलती जा रही है. मंदिर के पुजारी को सत्ता पर बैठाने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का उदाहरण देख लीजिए. कल तक मंदिर में घंटा बजाने वाले लोग जाकर सियासत कर रहे हैं और लोगों को घंटा बजाना सिखाया जा रहा है. इसी पर घंटी बजाने वाला बयान है. उन्होंने कहा कि सत्ता हस्तांतरण को अनोखे रूप में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.