कोलकाता : रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अलपन बंद्योपाध्याय को नोटिस के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार दो स्तर पर केंद्र को जवाब दे रही है. राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी अपने स्तर पर केंद्र की नोटिस का जवाब दे रहे हैं. बता दें कि कारण बताओ नोटिस में मुख्य सचिव के नाम का उल्लेख किया गया था, इसलिए वर्तमान मुख्य सचिव इसका जवाब दे रहे हैं.
हालांकि कारण बताओ नोटिस में अलपन बंद्योपाध्याय का नाम था, जो अब राज्य के मुख्य सचिव नहीं हैं. इसलिए अलपन भी अपने स्तर पर जवाब दे रहे हैं.
अलपन वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार हैं.
सवाल यह है कि पत्र में क्या जवाब दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम की बैठक बुलाते समय राज्य सरकार को दिए गए पत्र में आपदा प्रबंधन कानून का जिक्र नहीं था. पत्र में यह नहीं कहा गया था कि आपदा प्रबंधन के मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है. यह भी उल्लेख नहीं किया गया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के अध्यक्ष के रूप में बैठक बुलाई थी. इसलिए यह राज्य का मामला बनता है.
यह भी पढ़ें- सवालों पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- अलपन का मुद्दा खत्म हो गया, कुछ और पूछें
पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय खुद जवाब देंगे कि उन्होंने बैठक क्यों छोड़ी और प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. इस मामले में वह मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के निर्देशों का जिक्र करेंगे.