ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक की स्टालिन सहित 4 DMK प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:33 PM IST

तमिलनाडु में चुनाव के एक दिन पहले अन्नाद्रमुक ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अन्नाद्रमुक ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए पांच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रद्द करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

अन्नाद्रमुक के नेता
अन्नाद्रमुक के नेता

मदुरै : अन्नाद्रमुक ने सोमवार को चुनाव आयोग से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान रद्द करने की मांग की. इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में वे क्षेत्र भी शामिल में जहां से स्टालिन और उधयनिधि चुनाव लड़ रहे हैं, वहां आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है.

अन्नाद्रमुक के नेता तथा मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने आरोप लगाया है कि कोलाथुर, चेपक, काटपाडी, तिरुवन्नमलाई और त्रिची वेस्ट में डीएमके पैसे खर्च कर रहा है.

डीएमके पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि ये दल लोकतंत्र की हत्या के लिए जिम्मेदार है. डीएमके लोगों को लुभाने के लिए ऑनलाइन पैसे बांट रहा है. चुनाव के चलते वह पांच हजार रुपये प्रति वोट देने को तैयार है.

पढ़ेंः तमिलनाडु : मॉर्फ वीडियो शेयर करने पर मंत्री के पांडियाराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस संबंध में चुनाव आयोग में उन्होंने एक शिकायतपत्र भरा है. जिसके बाद आयकर विभाग ने ईवी वेलु के आवास पर छापेमारी कर 25 करोड़ रुपये जब्त किए थे. बताया जा रहा है कि इन पैसों से मतदाताओं को खरीदने वाले थे.

जयकुमार ने कहा कि इसी तरह का मामला 2016 के चुनाव में भी हुआ था. उस वक्त भी डीएमके ने रुपये बांटे थे.

पढ़ेंः तमिलनाडु में मंगलवार को मतदान, 3998 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

बता दें कि कोलाथुर, चेपक, काटपाडी, तिरुवन्नमलाई और त्रिची वेस्ट डीएमके के गढ़ माने जाते हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को तमिलनाडु में चुनाव है. चुनाव के परिणाम दो मई को घोषित होंगे.

मदुरै : अन्नाद्रमुक ने सोमवार को चुनाव आयोग से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान रद्द करने की मांग की. इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में वे क्षेत्र भी शामिल में जहां से स्टालिन और उधयनिधि चुनाव लड़ रहे हैं, वहां आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है.

अन्नाद्रमुक के नेता तथा मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने आरोप लगाया है कि कोलाथुर, चेपक, काटपाडी, तिरुवन्नमलाई और त्रिची वेस्ट में डीएमके पैसे खर्च कर रहा है.

डीएमके पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि ये दल लोकतंत्र की हत्या के लिए जिम्मेदार है. डीएमके लोगों को लुभाने के लिए ऑनलाइन पैसे बांट रहा है. चुनाव के चलते वह पांच हजार रुपये प्रति वोट देने को तैयार है.

पढ़ेंः तमिलनाडु : मॉर्फ वीडियो शेयर करने पर मंत्री के पांडियाराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस संबंध में चुनाव आयोग में उन्होंने एक शिकायतपत्र भरा है. जिसके बाद आयकर विभाग ने ईवी वेलु के आवास पर छापेमारी कर 25 करोड़ रुपये जब्त किए थे. बताया जा रहा है कि इन पैसों से मतदाताओं को खरीदने वाले थे.

जयकुमार ने कहा कि इसी तरह का मामला 2016 के चुनाव में भी हुआ था. उस वक्त भी डीएमके ने रुपये बांटे थे.

पढ़ेंः तमिलनाडु में मंगलवार को मतदान, 3998 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

बता दें कि कोलाथुर, चेपक, काटपाडी, तिरुवन्नमलाई और त्रिची वेस्ट डीएमके के गढ़ माने जाते हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को तमिलनाडु में चुनाव है. चुनाव के परिणाम दो मई को घोषित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.